score Card

साड़ी और पैसा बना मौत की... शादी के दिन मंगेतर ने प्रेमिका को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट!

गुजरात के भावनगर में शादी के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जिसे सुन हर कोई हैरान हो जाएगा. दुल्हन को उसके होने वाले पति ने साड़ी और पैसे को लेकर हुए झगड़े के कारण मौत के घाट उतार दिया. आरोपी अभी फरार है, जबकि पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

भावनगर: गुजरात के भावनगर में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां शादी के ठीक सुबह 24 साल की एक युवती को उसके होने वाले पति ने साड़ी और पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद मौत के घाट उतार दिया. यह घटना गंगा जलिया थाना क्षेत्र में हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.आरोपी साजन बारैया मौके से फरार हो गया है और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं. दुल्हन सोनी के घर पहुंचते ही दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो इतनी बढ़ गई कि साजन ने गुस्से में लोहे की पाइप से सोनी के सिर पर वार किया और फिर उसका सिर दीवार से टकरा दिया. गंभीर रूप से घायल सोनी ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया.

पूरा मामला

आरोपी की पहचान साजन बारैया के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार है. पुलिस उपायुक्त आरआर सिंधल ने बताया कि हत्या गंगा जलिया पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई. सोनी और साजन पहले साथ रहते थे और रिश्ते को शादी से औपचारिक रूप देने का फैसला किया था. शादी की सुबह दोनों के बीच बहस छिड़ गई, अधिकारी ने कहा, साथ ही बताया कि हमले के तुरंत बाद साजन फरार हो गया.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाया है और आरोपी को पकड़ने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि साजन एक दिन पहले ही एक अन्य झगड़े में शामिल था, जिसके संबंध में उसके खिलाफ अलग से शिकायत दर्ज की गई थी. सोनी की हत्या के साथ अब उसके खिलाफ 24 घंटे के अंदर दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. पुलिस टीमें आश्वस्त हैं कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

calender
17 November 2025, 09:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag