8 अगस्त तक बंद रहेगा सरिता विहार फ्लाईओवर, जानें कहां मिलेगा जाम से छुटकारा
दिल्ली-NCR के हजारों यात्रियों को शुक्रवार से सरिता विहार फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है. PWD इस फ्लाईओवर पर दोबारा मरम्मत कार्य शुरू कर रहा है. बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाला कैरिजवे 8 अगस्त तक बंद रहेगा, जिससे नोएडा, फरीदाबाद और दक्षिण-पूर्व दिल्ली की ओर आने-जाने वालों को परेशानी हो सकती है.

Sarita Vihar Flyover: दिल्ली-एनसीआर के हजारों यात्रियों को शुक्रवार ट्रैफिक जाम की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. सरिता विहार फ्लाईओवर पर शुक्रवार से मरम्मत कार्य फिर से शुरू किया जा रहा है. सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) इस फ्लाईओवर को आंशिक रूप से 8 अगस्त तक बंद रखेगा, जिससे दक्षिण-पूर्व दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के हजारों यात्रियों की आवाजाही प्रभावित होगी.
PWD ने जानकारी दी है कि फ्लाईओवर के बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाले कैरिजवे को मरम्मत के लिए बंद किया जाएगा. विभाग ने यह काम अक्टूबर 2024 में शुरू किया था, लेकिन बढ़ते प्रदूषण और ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू होने के कारण इसे बीच में रोकना पड़ा था. अब एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस की मंजूरी के बाद मरम्मत कार्य दोबारा शुरू किया जा रहा है.
24 साल बाद पहली बार हो रही बड़ी मरम्मत
सरिता विहार फ्लाईओवर पिछले 24 वर्षों में पहली बार बड़े पैमाने पर मरम्मत का काम देख रहा है. यह फ्लाईओवर मथुरा रोड पर स्थित है और दिल्ली को नोएडा (उत्तर प्रदेश), फरीदाबाद (हरियाणा) और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से जोड़ता है. PWD ने 2023 में इसकी मरम्मत की घोषणा की थी, लेकिन चुनाव, कांवड़ यात्रा, प्रदूषण और विज्ञापन संबंधी देरी जैसे कारणों से यह कई बार टलता रहा.
PWD के एक अधिकारी ने बताया, काम चुनाव, आदर्श आचार संहिता और मौसम की स्थिति के कारण रुका था. फिर ट्रैफिक प्रतिबंधों के लिए नई अनुमति ली गई. अधिकारी ने यह भी बताया कि पहले चरण में आश्रम से बदरपुर की ओर जाने वाले हिस्से की मरम्मत पूरी कर ली गई है.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि अब बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाला कैरिजवे मरम्मत के लिए बंद रहेगा. इसके चलते मथुरा रोड, सरिता विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ओखला और गोविंदपुरी जैसे इलाकों में घंटों लंबा जाम लग सकता है. बदरपुर बॉर्डर से आश्रम की ओर जाने वाले यात्रियों को दो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
जानिए वैकल्पिक मार्ग
-
बदरपुर बॉर्डर से एमबी रोड होते हुए पुल प्रह्लादपुर और लाल कुआं जाएं. यहां से दाएं मुड़कर मां आनंदमयी मार्ग, क्राउन प्लाजा, गोविंदपुरी होते हुए मोड़ी मिल फ्लाईओवर के जरिए मथुरा रोड और आश्रम पहुंचा जा सकता है.
-
सरिता विहार फ्लाईओवर के पास स्थित स्लिप रोड का उपयोग करें, ओखला की ओर बाएं मुड़ें, फिर क्राउन प्लाजा होते हुए गोविंदपुरी और वहां से दाएं मुड़कर मोड़ी मिल फ्लाईओवर के जरिए मथुरा रोड और आश्रम पहुंचें.
भारी वाहनों पर पाबंदी
ट्रैफिक विभाग ने यह भी बताया कि मथुरा रोड पर बदरपुर से सरिता विहार फ्लाईओवर की ओर जाने वाले भारी और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.
कांवड़ यात्रा के चलते पिछले एक हफ्ते से कालिंदी कुंज, मथुरा रोड और सरिता विहार में ट्रैफिक प्रतिबंध लगे हुए हैं, जिससे आमजन को पहले ही भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब मरम्मत कार्य के दोबारा शुरू होने से अगले दो हफ्ते और मुश्किल भरे हो सकते हैं.


