दिल्ली में CM रेखा गुप्ता ने लॉन्च किए 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मोहल्ला क्लिनिक से कैसे अलग हैं ये सेंटर?
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी की स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल बनाने के लिए हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) की शुरुआत की है. इसके तहत 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 8 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं. क्या ये नए स्वास्थ्य केंद्र आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लिनिक से बेहतर हैं या बस एक नया नाम है.

Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी की स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप देने के लिए हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) की शुरुआत की है. इसके तहत राजधानी में 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 8 जन औषधि केंद्रों की स्थापना की गई है. ये सभी सेवाएं अब पेपरलेस होंगी, जिससे मरीजों को न सिर्फ तेज और पारदर्शी इलाज मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी भी आसान होगी.
यह कदम दिल्ली में पहले से मौजूद आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लिनिक मॉडल से कितना अलग है, इस पर राजनीतिक और सामाजिक बहस छिड़ गई है. जानकार मानते हैं कि जहां मोहल्ला क्लिनिक ने बुनियादी स्वास्थ्य सेवा की नींव रखी, वहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर उसे एक विस्तृत और तकनीक-समर्थ स्वरूप में आगे ले जा रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं दोनों मॉडलों के बीच फर्क और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मिलने वाली सुविधाएं.
क्या है हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS)?
HIMS के तहत सरकारी अस्पतालों और हेल्थ सेंटरों की सभी सेवाएं डिजिटल हो जाएंगी. इसमें शामिल हैं-
-
OPD और IPD का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
-
लैब और रेडियोलॉजी का इंटीग्रेशन
-
इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड्स
-
ऑपरेशन थिएटर मैनेजमेंट
-
इन्वेंट्री और हॉस्पिटल डैशबोर्ड कंट्रोल
सरकार ने सभी अस्पतालों में OPD और IPD मॉड्यूल का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है.
आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाम मोहल्ला क्लिनिक
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा लॉन्च किए गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर साफ-सुथरे, रंग-बिरंगे और सुविधाजनक हैं, जिनका उद्देश्य मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा देना है. जबकि आम आदमी पार्टी के शासन में शुरू हुए मोहल्ला क्लिनिक बुनियादी इलाज तक सीमित थे.
-
मोहल्ला क्लिनिक: सिर्फ दिल्ली और पंजाब में सीमित
-
आयुष्मान आरोग्य मंदिर: आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में विस्तार योग्य
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं
-
गर्भवती महिलाओं के लिए डिलीवरी से लेकर पोस्टनेटल केयर तक की सेवा
-
105 आवश्यक दवाएं और 14 जांचें onsite उपलब्ध
-
कैंसर की 5 किस्मों की स्क्रीनिंग
-
बच्चों के लिए 12 प्रकार के टीकाकरण
-
79 प्रकार की जांचें आउटसोर्सिंग के जरिए
-
ब्लड टेस्ट की 8 कैटेगरी
-
डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जांच
-
सप्ताह में दो दिन निशुल्क योग कक्षाएं
-
सभी दवाएं पूरी तरह मुफ्त
मोहल्ला क्लिनिक में मिलने वाली सुविधाएं
-
सर्दी, खांसी, बुखार, फ्लू जैसे लक्षणों का इलाज
-
मुफ्त मेडिकल कंसल्टेशन और बेसिक दवाएं
-
शुगर, ब्लड प्रेशर और हीमोग्लोबिन जैसे बेसिक टेस्ट
-
गर्भवती महिलाओं की शुरुआती जांच
-
बच्चों और वयस्कों का आवश्यक टीकाकरण
-
मानसिक स्वास्थ्य पर सीमित कंसल्टेशन और दवाएं
-
डिलीवरी की सुविधा नहीं उपलब्ध
आरोग्य मंदिर में विशेष सेवाएं जो मोहल्ला क्लिनिक में नहीं थीं
-
परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं
-
टीबी और कुष्ठ रोग जैसी संक्रामक बीमारियों की जांच और इलाज
-
LFT, KFT और लिपिड प्रोफाइल जैसी उन्नत जांचें
-
सोमवार और गुरुवार को नियमित योग कक्षाएं
-
डिजिटल रिकॉर्ड और ऑनलाइन ट्रैकिंग की सुविधा


