दमदार बैटरी और पावरफुल कैमरा फीचर्स के साथ Realme 15 सीरीज भारत में लॉन्च
Realme ने भारत में नई 15 सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G लॉन्च कर दिए हैं. जानें इनकी कीमत और फीचर्स.

Realme ने भारत में अपनी नई 15 सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों डिवाइसेज़ की सबसे बड़ी खासियत है इनकी 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जो यूज़र्स को लंबे समय तक पावर बैकअप देने का वादा करती है.
Realme 15 5G को MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर से लैस किया गया है, जबकि Pro वर्जन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और पीछे की ओर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. Pro मॉडल में Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जबकि बेस वर्जन में Sony IMX882 मेन सेंसर के साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है.
फोन की कीमत
Realme 15 5G की शुरुआती कीमत ₹25,999 (8GB+128GB) है. वहीं, 256GB और 12GB वर्जन क्रमश: ₹27,999 और ₹30,999 में मिलते हैं.
Realme 15 Pro 5G की कीमत ₹31,999 से शुरू होती है, जो 8GB+128GB वेरिएंट के लिए है. इसके उच्च वेरिएंट्स ₹33,999, ₹35,999 और ₹38,999 में उपलब्ध होंगे.
30 जुलाई से होंगे उपलब्ध
दोनों स्मार्टफोन 30 जुलाई से Flipkart, Realme India वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. खरीदारों को चुनिंदा बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स पर छूट मिलेगी.
डिज़ाइन के मामले में, दोनों डिवाइसेज़ को Flowing Silver, Velvet Green, Silk Pink और Silk Purple जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है. इन स्मार्टफोन्स में 6.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.
यूज़र्स को स्मूद अनुभव देने के लिए फोन्स में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा ये डिवाइस Android 15-बेस्ड Realme UI 6 पर चलते हैं.
कैमरा सॉफ्टवेयर में AI का जबरदस्त इस्तेमाल
कैमरा सॉफ्टवेयर में भी AI का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है. AI Edit Genie, AI Party, MagicGlow 2.0, और Snap Mode जैसे फीचर्स फोटोग्राफी को नए लेवल पर ले जाते हैं. गेमर्स के लिए GT Boost 3.0 और Gaming Coach 2.0 सपोर्ट भी शामिल है.
कनेक्टिविटी में दोनों फोन 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C सपोर्ट करते हैं. सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और IP66/IP68/IP69 डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस भी मौजूद है.


