score Card

देहरादून में बादल फटने से स्कूल बंद, रेड अलर्ट जारी

देहरादून में लगातार बारिश और बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. स्कूल बंद कर दिए गए और कई इलाकों में नुकसान हुआ. आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी कर बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Schools closed due to cloudburst in Dehradun: देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार, 16 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया. कक्षा 1 से 12 तक के सभी संस्थान बंद रहे. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए यथासंभव घर के भीतर रहें और सावधानी बरतें.

आपदा प्रबंधन की जानकारी

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारी बारिश के कारण देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में जलभराव और नुकसान की खबरें मिली हैं. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य रातभर जारी रहा. मसूरी से दो लोगों की मौत की सूचना भी सामने आई है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि की जा रही है.

मौसम विभाग का रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देहरादून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने असाधारण भारी बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें और करीब 87 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं की चेतावनी दी है. इसके अलावा बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन और अधिक प्रभावित होने का अंदेशा जताया गया है.

बादल फटने से तबाही

मंगलवार तड़के हुए बादल फटने से देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में तबाही मच गई. उफनती तमसा नदी ने किनारे के घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया. सड़कों पर पानी भर गया और कई वाहन बह गए. टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भी पानी भर गया. मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे नदी का प्रवाह अचानक तेज हुआ, जिससे परिसर डूब गया. हालांकि मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित रहा.

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर सहस्त्रधारा क्षेत्र में दुकानों को हुआ नुकसान साझा किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन, SDRF और पुलिस की टीमें प्रभावित इलाकों में सक्रिय हैं. सीएम धामी ने भरोसा दिलाया कि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है और वे खुद लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं.

आगे का पूर्वानुमान

IMD के अनुसार, देहरादून और टिहरी गढ़वाल में सुबह से ही बारिश जारी रहने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है. खासकर देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 20 सितंबर तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.

calender
16 September 2025, 11:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag