score Card

फरीदाबाद में सनसनीखेज वारदातः कोचिंग से लौट रही छात्रा को मारी गोली, एक महीने से परेशान कर रहा था शूटर, Video वायरल

फरीदाबाद के श्याम कॉलोनी में एक 20 वर्षीय युवक जितेंद्र मंगला ने 17 वर्षीय छात्रा को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गई. आरोपी एक महीने से छात्रा को परेशान कर रहा था. वारदात का वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर तलाश शुरू की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

फरीदाबादः सोमवार शाम श्याम कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक सवार युवक ने एक 17 वर्षीय छात्रा को गोली मार दी. गोली छात्रा के कंधे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन जल्दबाजी में अपनी पिस्तौल वहीं छोड़ गया. घायल छात्रा को तुरंत सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और जान को कोई खतरा नहीं है.

घटना का वीडियो वायरल

इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक से आता है और छात्रा पर लगातार दो गोलियां चलाता है. गोली लगते ही छात्रा छटपटाने लगती है. आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो जाता है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 20 वर्षीय जितेंद्र मंगला के रूप में हुई है, जो सोहना थाना क्षेत्र के सरमथला गांव का रहने वाला है. वह गांव में एक छोटी दुकान चलाता है और पिछले कुछ समय से छात्रा को परेशान कर रहा था.

जेईई की तैयारी कर रही थी छात्रा

घायल छात्रा भगत सिंह कॉलोनी की रहने वाली है. वह ओपन शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा में विज्ञान विषय लेकर पढ़ाई कर रही है और जेईई (JEE) परीक्षा की तैयारी कर रही थी. इसके लिए वह रोजाना श्याम कॉलोनी की एक लाइब्रेरी में पढ़ने जाती थी.

सोमवार शाम वह अपनी सहेली के साथ पढ़ाई के बाद कुछ खाने के लिए बाहर निकली थी. उसी समय बाइक पर सवार जितेंद्र वहां पहुंचा और अचानक पिस्तौल निकालकर छात्रा पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से छात्रा वहीं गिर पड़ी जबकि उसकी सहेली ने तुरंत परिवारवालों और पुलिस को सूचना दी.

आरोपी एक महीने से कर रहा था परेशान

पुलिस जांच में पता चला है कि जितेंद्र पिछले एक महीने से छात्रा का पीछा कर रहा था और उसे परेशान करता था. कई बार उसने छात्रा से बात करने और मिलने की कोशिश भी की, लेकिन छात्रा ने हर बार उसे नजरअंदाज किया. इससे नाराज होकर आरोपी ने सोमवार को यह खतरनाक कदम उठा लिया.

थाना शहर प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (IPC धारा 307) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें गठित की गई हैं.

सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की सटीक लोकेशन और फरारी की दिशा का पता लगाया जा सके. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगा.

इलाके में दहशत

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की गोलीबारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, छात्रा के परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी धमकियां दे चुका था, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया.

यह वारदात न सिर्फ एक छात्रा की जिंदगी को झकझोर गई है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर गई है.

calender
04 November 2025, 01:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag