score Card

फरीदाबाद में ससुर ने बहू का किया बलात्कार, फिर हत्या कर 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया शव

फिरिदाबाद में ससुर ने पहले रेपकिया, फिर मर्डर कर जमीन के 10 फीट नीचे महिला के शव को दफनाया. इस सनसनीखेज सच सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Faridabad Murder Case: हरियाणा के फरीदाबाद में एक सनसनीखेज और अमानवीय घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। रोशन नगर, पल्ला थाना क्षेत्र में एक महिला के हत्या का खुलासा हुआ है. जहां महिला अचानक अपने ससुराल से कहीं गायब हो जाती है. ससुराल वालों से लेकर मायके वाले तक सभी उसे ढूंढ-ढूंढ कर थक जाते हैं. यहां तक कि  फरीदाबाद पुलिस को भी उसका कुछ पता नहीं चल पाता है. लेकिन करीब 2 महीने बाद कुछ ऐसा होता है कि सब हैरान रह जाते हैं.


साजिश और अपराध का खुलासा

पुलिस जांच के अनुसार, यह हत्या आयोजित तरिके से की गई थी। 15 अप्रैल 2025 को भूप सिंह, अरुण और सोनिया ने मिलकर तन्नू को रास्ते से हटाने की साजिश रची।अप्रैल में अरुण ने तन्नू और अपनी बहन काजल के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं। इसके बाद भूप सिंह ने देर रात तन्नू के कमरे में प्रवेश किया, जहां उसने बेहोश तन्नू के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, भूप सिंह और अरुण ने तन्नू के शव को घर के सामने पहले से खोदे गए 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। पड़ोसियों को बताया गया कि यह गड्ढा सीवर लाइन के लिए खोदा गया था। 

दो महीने तक छिपा रहा राज

तन्नू के लापता होने की शिकायत 25 अप्रैल को अरुण ने पल्ला थाने में दर्ज कराई, जिसमें उसने दावा किया कि तन्नू मानसिक रूप से अस्थिर थी और घर छोड़कर चली गई। तन्नू के पिता हकीम सिंह को जब इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने ससुराल में ताजा खोदी गई मिट्टी देखकर शक जताया। बार-बार पुलिस से गुहार लगाने के बावजूद शुरुआती जांच में कोई कारवाही नहीं हुई। आखिरकार, क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने मामले को संभाला और 20 जून को जेसीबी की मदद से गड्ढे की खुदाई कर तन्नू का सड़ा-गला शव बरामद किया। पुलिस ने भूप सिंह और सोनिया को गिरफ्तार कर लिया है, और अरुण की तलाश जारी है। भूप सिंह ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड के पीछे दहेज उत्पीड़न भी एक कारण हो सकता है। तन्नू के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था, और वह एक साल तक अपने मायके में रही थी। मामले की गहन जांच के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 

सामाजिक प्रतिक्रिया

इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है। पड़ोसियों ने बताया कि गड्ढे की खुदाई के समय उन्हें कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ था, लेकिन इतने भयावह अपराध की कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। यह मामला दहेज और घरेलू हिंसा के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

calender
27 June 2025, 04:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag