score Card

शादी का झांसा देकर महिला से 64 लाख रुपये की ठगी, आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

नोएडा में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर करीब 64 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मेट्रोमोनियल साइट के जरिए संपर्क कर आरोपी ने महिला को प्रेमजाल में फंसाया, लिव-इन में रखा और फिर उसकी जमा पूंजी हड़प कर फरार हो गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Noida News: नोएडा सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर करीब 64.70 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नेहुल सुराना को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से महिला से संपर्क साधा और फिर खुद को अविवाहित बताते हुए उसे प्रेमजाल में फंसा लिया.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए न सिर्फ शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि उसकी भावनाओं का फायदा उठाकर करोड़ों रुपये की ठगी की. आरोपी महिला की जमा पूंजी, लोन व इंश्योरेंस की रकम तक अपने खातों में ट्रांसफर करवा चुका था और फिर मार्च 2025 में अचानक गायब हो गया.

शादी का झांसा देकर महिला से ठगी

पूछताछ में आरोपी नेहुल सुराना ने बताया कि वह सोशल मीडिया और मेट्रोमोनियल साइट्स पर खुद को अविवाहित या तलाकशुदा दिखाकर महिलाओं से दोस्ती करता है. फिर सरकारी एजेंसियों का पूर्व कर्मचारी बताकर शादी का भरोसा दिलाता है. इसके बाद अपने व परिवार की आर्थिक तंगी और उज्जवल भविष्य का सपना दिखाकर महिलाओं से लाखों रुपये ऐंठ लेता है.

अगस्त 2024 में हुई थी मुलाकात

आरोपी और पीड़िता की पहली बार मुलाकात अगस्त 2024 में जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से हुई थी. अगस्त 2024 से मार्च 2025 तक पीड़िता के ICICI बैंक खाते से कुल ₹50,30,936 ट्रांसफर किए गए.

ऐसे की गई रकम की हेराफेरी

  • ICICI प्रूडेंशियल इंश्योरेंस से ₹13,32,907

  • सैलरी सेविंग अकाउंट से ₹5,40,000

  • हाउस टोकन मनी से ₹4,30,000

  • पर्सनल लोन के जरिए ₹27,28,029 की धनराशि पहले पीड़िता के खाते में डलवाकर बाद में अपने खाते में ट्रांसफर करवाई.

दूसरे बैंक और निवेश का भी किया इस्तेमाल

  • कोटक बैंक से ₹6,39,820

  • म्युचुअल फंड SIP से ₹8,00,000

  • कुल ₹64,70,756 आरोपी ने महिला का मोबाइल इस्तेमाल करके अलग-अलग माध्यमों से अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए.

महिला को नहीं लगने दी भनक

आरोपी ने महिला के मोबाइल में SMS और कॉल अलर्ट ब्लॉक कर दिए, जिससे उसे पैसे निकलने की जानकारी न मिल सके. 16 मार्च 2025 को आरोपी महिला को बिना बताए अचानक फरार हो गया.

इन जगहों पर किया खर्च

  1. क्रिप्टो करेंसी व डिजिटल निवेश में ₹32,70,000 निवेश किए गए.

  2. ATM से ₹3,74,920 निकालकर मौज मस्ती में उड़ाए.

  3. UPI के जरिए ₹28,25,836 खर्च, जिनका उपयोग गोवा, कर्नाटक व अन्य शहरों में ट्रैवल, क्लब और शौक पर हुआ.

आरोपी का प्रोफाइल

  • नाम: नेहुल सुराना

  • पिता का नाम: दलीप सुराना

  • निवासी: SFS फ्लैट्स, थाना जवाहर नगर, जयपुर, राजस्थान

  • उम्र: 32 वर्ष

  • शिक्षा: बीकॉम

बरामदगी का विवरण

  • 02 मोबाइल फोन

  • 04 सिम कार्ड

  • 07 एटीएम कार्ड

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस

  • विभिन्न कंपनियों के 03 गेम कार्ड

पुलिस कर रही आगे की जांच

साइबर सेल को क्रिप्टो करेंसी और अन्य डिजिटल निवेशों की जांच के लिए पत्राचार किया गया है. संबंधित बैंकों से भी लेनदेन और खातों की जानकारी ली जा रही है. पुलिस इस पूरे रैकेट में और लोगों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है.

calender
27 June 2025, 03:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag