बवाना में बेटी संग सैर पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका
दिल्ली के बवाना में शुक्रवार को एक व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अपनी बेटी के साथ टहलने के लिए निकला था.

दिल्ली के बवाना इलाके में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 43 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है, जो अपनी बेटी के साथ सुबह टहलने निकला था. इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक गोलियां चला दीं. इस हमले में दीपक को कई गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी के हाथ में भी गोली लगी है. फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रही है.
गैंगवार की आशंका
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेर लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला सुनियोजित प्रतीत होता है और जांच में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दीपक कुख्यात अपराधी मंजीत महल का भतीजा था और संभव है कि उसकी हत्या प्रतिद्वंद्वी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के सदस्यों ने की हो.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय दीपक अपनी बेटी संग टहल रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने बिना किसी चेतावनी के गोलियां बरसा दीं. दीपक को करीब सात से आठ गोलियां लगी हैं, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी. बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं. यह मामला राजधानी में बढ़ते आपराधिक गिरोहों की हिंसक गतिविधियों की ओर इशारा करता है.


