score Card

रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा; T20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मिली थी धमकी

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले का रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है. रोहित शर्मा ने बताया कि टीम को धमकी मिली थी और इसी के कारण कोई भी खिलाड़ी अपने होटल रूम से बाहर नहीं निकला था. सभी ने अपने-अपने कमरों में खाने का ऑर्डर दिया था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम को धमकी मिली थी। इस धमकी के चलते खिलाड़ियों को होटल के कमरों से बाहर निकलने की सख्त हिदायत थी. जिसने पूरे मैच का माहौल बदल दिया।

रोहित शर्मा ने किया खुलासा


यह खुलासा रोहित शर्मा ने जियोहॉटस्टार पर बात  करते समय किया. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच से ठीक पहले बताया गया था. कि धमकी मिली है. इसलिए मैच से दो दिन पहले हमें होटल से बाहर जाने के लिए मना किया गया था.कोई भी खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं जा सकता था और वहीं से माहौल बदल गया. हम लोग खाने का ऑर्डर दे रहे थे और पूरा होटल ऐसा भरा हुआ था कि वहां चलने तक का भी जगह नहीं थी. फैंस, मीडिया सभी लोग वहां थे. तब आपको समझ में आता है कि ये कोई दूसरा मैच नहीं है, कुछ स्पेशल होने वाला है. जैसे ही हम स्टेडियम के पास पहुंचे भारतीय फैंस और पाकिस्तानी फैंस डांस कर रहे थे और सभी लोग काफी खुश थे.फैंस और मीडिया की मौजूदगी ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया था।

 मैच से पहले तनाव और जीत 

रोहित ने इस दौरान प्रशंसकों के उत्साह को भी याद किया। और कहा यह पहली बार नहीं है जब भारत-पाकिस्तान मैच से पहले तनाव की खबरें सामने आई हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर रोहित ने कहा ‘मैंने भारत और पाकिस्तान के कई मैच में हिस्सा लिया है. मुझे याद नहीं है लेकिन मैच से पहले की एनर्जी और एहसास सच में काफी अलग रहता है. इसकी तुलना भी नहीं की जा सकती.’ इस मैच में ऋषभ पंत ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाए थे जिसकी वजह से पाकिस्तान को 120 रन का लक्ष्य मिला था. रोहित ने पंत की बल्लेबाजी की तारीफ की और बताया कि ये 42 रन टीम के लिए बहुत ही अहम थे. वैसे देखा जाए तो दोनों देशों के बीच क्रिकेट हमेशा से ही भावनाओं और जुनून का प्रतीक रहा है। खिलाड़ियों ने इस दबाव को सकारात्मक ऊर्जा में बदला और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। 

calender
27 June 2025, 03:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag