मेरठ में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, बेहोश कर गंग नहर में फेंका शव
उत्तर प्रदेश के मेरठ में आठ साल पहले काजल की शादी अनिल से बड़ी धूमधाम से हुई थी. सबको लगा था कि अब उसकी जिंदगी खुशी-खुशी कटेगी. लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद काजल का दिल आकाश नाम के एक हैंडसम लड़के पर आ गया. दोनों का अफेयर इतना गहरा हो गया कि काजल ने पति को मौत के घाट उतार दिया.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानी रिश्तों पर से भरोसा हिला दिया है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने पहले उसे नशे की गोलियां खिलाईं, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह सनसनीखेज वारदात मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है. मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है, जिसकी शादी आठ साल पहले काजल नाम की महिला से हुई थी. इस दंपति के तीन छोटे बच्चे हैं. काजल का गांव के ही युवक आकाश के साथ प्रेम संबंध था, जो इस पूरी साजिश की जड़ बना.
पति के लापता होने से शुरू हुआ शक
घटना की शुरुआत 26 अक्टूबर को हुई, जब अनिल अचानक घर से गायब हो गया. उसके भाई ने रोहटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. कई दिनों तक कोई सुराग न मिलने पर परिवार ने दोबारा पुलिस से संपर्क किया. 5 नवंबर को अनिल के भाई ने तहरीर में साफ लिखा कि अनिल की पत्नी काजल, उसके प्रेमी आकाश और आकाश के दोस्त बादल ने मिलकर अनिल का अपहरण किया और हत्या की साजिश रची है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
शादी के बाद कैसे शुरू हुआ अवैध संबंध
पुलिस जांच में सामने आया कि शादी के कुछ साल बाद से ही काजल और आकाश के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. गांव में अफेयर की चर्चा फैल गई थी, जिसके बाद पंचायत भी हुई थी. हालांकि, बदनामी के डर से अनिल के परिवार ने मामला वहीं दबा दिया. लेकिन इसके बाद भी काजल और आकाश चोरी-छिपे मिलते रहे और इसी दौरान उन्होंने अनिल को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
ऐसे रची गई हत्या की पूरी साजिश
पुलिस पूछताछ में काजल ने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी आकाश के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी. आकाश ने उसे नशे की गोलियां दीं, जिन्हें काजल ने अनिल को खिला दिया. अनिल के बेहोश होते ही काजल, आकाश और उनका साथी बादल उसे बाइक पर बैठाकर सिवाल खास गंग नहर पुल के पास ले गए. वहां काजल ने अपने दुपट्टे से अनिल का गला दबाने की कोशिश की, लेकिन जब उसकी मौत तुरंत नहीं हुई तो तीनों ने उसे पुल से नीचे गंग नहर में फेंक दिया. हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा पास की झाड़ियों में छुपा दिया गया और तीनों मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस ने जब तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों से हत्या में इस्तेमाल हुआ दुपट्टा और काजल के घर से नशे की गोलियों का पत्ता बरामद किया. जांच में खुलासा हुआ कि सारा षड्यंत्र काजल और आकाश ने रचा था, जिसमें बादल को सहयोगी बनाया गया. फिलहाल, पुलिस नहर से अनिल के शव की तलाश में जुटी है और जल्द बरामदगी की उम्मीद जताई है.
इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात
यह घटना न सिर्फ मेरठ बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है. जिस महिला के साथ अनिल ने आठ साल तक जीवन बिताया, अपने प्रेमी के लिए पति की जान ले ली. पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट तैयार कर रही है ताकि सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके.


