Indigo फ्लाइट में थप्पड़ कांड, यात्री ने दूसरे यात्री को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ Video
मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री ने लैंडिंग के बाद दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया, जिससे विमान में अफरा-तफरी मच गई. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. एयरहोस्टेस और यात्रियों ने हमलावर को रोकने की कोशिश की. इंडिगो ने आरोपी को 'अनरूली पैसेंजर' घोषित कर सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया. एयरलाइन ने बयान जारी कर इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा की है.

मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने अपने सहयात्री को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना शुक्रवार को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E138 में विमान के लैंड होने के बाद की है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह पूरा वाकया साफ तौर पर देखा जा सकता है.
थप्पड़ के बाद भावनात्मक माहौल, यात्री रो पड़ा
A passenger gets a panic attack on a flight journey and another passenger who had no business whatsoever just slaps him.
Clearly a sense of privilege is consuming India ! It looks like he was deboarded which is appreciated 👍 pic.twitter.com/bbExuHVpfl— With Love Bihar (@WithLoveBihar) August 1, 2025
क्रू और यात्रियों की अपील, लेकिन यात्री नहीं माना
जब यह घटना घटी, उस समय फ्लाइट की एयरहोस्टेस और दूसरे यात्रियों ने हमलावर को शांत करने की कोशिश की. एयरहोस्टेस ने स्पष्ट रूप से उसे ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन तब तक थप्पड़ पड़ चुका था. वहीं इस घटना के बाद अन्य यात्रियों ने इस हिंसक व्यवहार को पूरी तरह से अनुचित बताते हुए चिंता जताई.
एयरपोर्ट पर किया गया सिक्योरिटी के हवाले
इंडिगो एयरलाइंस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित यात्री को कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि यह व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और फ्लाइट में यात्रियों तथा क्रू की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है. इंडिगो ने स्पष्ट किया कि चालक दल ने तय नियमों के तहत काम किया और सभी नियामक एजेंसियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.
अनरूली पैसेंजर घोषित, कारण अब भी अज्ञात
फ्लाइट में इस तरह की मारपीट की घटना के बाद उस शख्स को 'अनरूली पैसेंजर' घोषित कर दिया गया है, जिसका अर्थ है कि अब वह यात्री कुछ समय तक एयरलाइन की फ्लाइट में यात्रा नहीं कर सकेगा. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उस यात्री ने दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ क्यों मारा. घटना की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.


