score Card

जहां देखो वहां पानी ही पानी, फिर भी BJP कहती है जलभराव नहीं... AAP का बीजेपी सरकार पर हमला

दिल्ली में मानसून के बाद हुए जलभराव और मलेरिया के मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. सौरभ भारद्वाज और संजीव झा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने तैयारियों के दावे किए थे, पर ज़मीनी हालात बेहद खराब हैं. जगह-जगह जलभराव और मलेरिया के रिकॉर्ड मामले सरकार की विफलता का प्रमाण हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि विधानसभा सत्र में यह मुद्दा मजबूती से उठाया जाएगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लगातार हो रहे जलभराव और उससे बढ़ती मलेरिया की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने भाजपा की दिल्ली सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जो वादे मानसून से पहले किए गए थे, वे पूरी तरह खोखले साबित हुए हैं.

जहां देखो वहां पानी ही पानी, फिर भी BJP...

सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों से कहा कि जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य मंत्रियों ने दावा किया था कि इस बार मानसून में दिल्ली जलभराव से मुक्त रहेगी, क्योंकि सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. लेकिन जैसे ही बारिश शुरू हुई, दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया. उन्होंने कनॉट प्लेस, सदर बाजार और जनपथ जैसे इलाकों का उदाहरण देते हुए कहा कि थोड़ी सी बारिश में ही सड़कें डूब गईं और दुकानों तक पानी घुस गया. इसके बावजूद भाजपा के नेता खुलेआम कह रहे हैं कि कहीं जलभराव नहीं हो रहा.

मलेरिया के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि
भारद्वाज ने इस जलभराव की गंभीरता को उजागर करते हुए कहा कि जब भाजपा के मंत्री जलभराव मानने को तैयार नहीं हैं, तो प्रकृति ने खुद जवाब दे दिया है. उन्होंने बताया कि इस साल दिल्ली में मलेरिया के मामलों में 10 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है. मलेरिया पानी में पनपने वाले मच्छरों से होता है, और मच्छर वहीं जन्म लेते हैं जहाँ जलभराव होता है. यानी यह सीधे तौर पर इस बात का प्रमाण है कि दिल्ली के कई हिस्सों में लंबे समय तक पानी जमा रहता है.

27 साल बाद मौका मिला, फिर भी वही लापरवाही
उन्होंने भाजपा को याद दिलाया कि 1993 से 1998 के बीच जब दिल्ली में भाजपा की सरकार थी, तो तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले गए और हालात इतने खराब हो गए थे कि जनता ने उनसे दूरी बना ली थी. अब 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली की सत्ता मिली है, लेकिन नतीजे वही पुराने हैं—दावे बड़े-बड़े और काम शून्य. सौरभ भारद्वाज ने चेतावनी दी कि सरकार चलाना केवल प्रचार करना नहीं होता, बल्कि ज़मीनी स्तर पर काम करना पड़ता है.

2 घंटे में मच्छर पैदा नहीं होते
प्रेस वार्ता में मौजूद विधायक संजीव झा ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि "केवल दो घंटे के लिए कुछ जगहों पर जलभराव हुआ था." झा ने कहा कि यह बयान हास्यास्पद है, क्योंकि मच्छर केवल दो घंटे में नहीं पैदा होते, इसका मतलब यह है कि जलभराव लंबे समय तक बना रहता है.

चारों इंजन BJP के पास, फिर भी समन्वय नहीं
संजीव झा ने कहा कि भाजपा हमेशा डबल इंजन की सरकार की बात करती थी, लेकिन आज दिल्ली में चारों इंजन उनके ही पास हैं केंद्र, दिल्ली सरकार, नगर निगम और उपराज्यपाल इसके बावजूद विभागों में कोई आपसी समन्वय नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की है और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

रील से नहीं, रियल काम से होगा बदलाव
संजीव झा ने भाजपा के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि केवल सोशल मीडिया पर रील बनाने से दिल्ली की समस्याएं हल नहीं होंगी. जमीन पर जाकर काम करना होगा. मलेरिया के आंकड़े बेहद डरावने हैं और अगर सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो 4 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगी.

calender
01 August 2025, 09:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag