score Card

बदले की आग में मरा सांप: शख्स ने गुस्से में तीन बार काटा और मर गया Snake

आपने अक्सर देखा या सुना होगा कि, सांप काटने से इंसान की मौत हो जाती है, लेकिन बिहार में इसका उल्टा हुआ है. सांप से बदला लेने के लिए यहां एक युवक ने सांप को ही काट लिया. हैरानी की बात यह है कि, सांप काटा तो इंसान की मौत नहीं हुई लेकिन जब युवक ने काटा तो सांप की मौत हो गई. युवक एकदम स्वस्थ है. इस युवक ने आपबीती सुनाते हुए बताया है कि, वह कहां और कितनी बार सांप को काटा है तो चलिए जानते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

बिहार से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक इंसान के काटने से सांप की ही मौत हो गई है. इस घटना को सुनने के बाद हर कोई हैरानी में है कि, भला कोई इंसान के काटने से सांप की मौत कैसे हो सकती है. हालांकि, ये बिल्कुल सच है. नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में रेलवे लाइन बिछाने का काम हो रहा है. बीते मंगलवार की देर रात को सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे. रात को सोते समय एक सांप कैंप में आ गया और एक युवक को काट लिया. इसके बाद युवक गुस्से में इस कदर तिलमिला उठा की उसने सांप से बदलना लेने के लिए उसे ही काट लिया. एक बार नहीं बल्कि युवक ने तीन बार सांप को काटा जिसके बाद सांप की मौत हो गई लेकिन युवक जिंदा है.

हालांकि, जब रेलवे अधिकारी को इस बात की खबर मिली तो वो तुरंत युवक को अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने उन्हें स्वस्थ बताया. इस युवक की पहचान झारखंड राज्य के लातेहार जिले के पाण्डुक निवासी संतोष लोहार के रूप में हुई है. युवक ने बताया कि, सांप ने उसे दो बार काटा था और उसने सांप को तीन बार काटा था.

सांप ने काटा तो युवक लिया बदला

संतोष लोहार ने इस घटना के बारे में बताया कि, उसके गांव में एक टोटका है. अगर कोई सांप एक बार काटे तो आप उसे दो बार काट लीजिए इससे सांप का जहर नहीं लगेगा. इसलिए उसने भी इस टोटके का इस्तेमाल सांप पर किया. उसने बताया कि, सांप ने उसे दो बार काटा था और उसने तीन बार सांप को काटा. संतोष ने बताया की काटने का भी एक खास टेक्निक होता है. सबसे पहले उसके मुंह और पूंछ की तरफ से पकड़े और बीच में तीन बार काटे. कुछ इसी तरह उसने भी किया जिससे उसकी जान बच गई और सांप का जहर नहीं लगा, लेकिन सांप उसके काटने से मर गया.

सांप को तीन बार काट उतारा मौत की घाट

इंसान के काटने सांप की हुई मौत के बाद हर कोई हैरान है. इस अजीबोगरीब घटना को जानने के बाद गांव के लोग भी सोच में पड़ गए. लोग उस युवक को देखना चाहते थे जिसने सांप को ही काट लिया. हालांकि, कई ग्रामीणों का कहना है की जिस सांप को संतोष ने काटा शायद वो जहरीला नहीं था. उनका कहना है कि, सांप विषधर होता तो युवक की जान भी जा सकती थी. वहीं अस्पताल के डॉक्टर से पुछा गया कि संतोष की तबीयत कैसी है तो उन्होंने कहा कि वो अब खतरे से बाहर है.

सांप की मौत पर एक्सपर्ट की राय

इस अजीबोगरीब घटना को लेकर अलग-अलग चर्चा हो रही है. इस बीच सांप का रेस्क्यू करने वाले भागलपुर के दीपक कुमार ने बताया कि, वो सांप जहरीला नहीं था. उन्होंने कहा हर सांप जहरीला नहीं होता है. जिस सांप को संतोष ने काटा उसे चेकर्ड कीलबैक कहा जाता है लेकिन बिहार में ढोरबा सांप के नाम से जाना जाता है. दीपक ने बताया कि, ये सांप ज्यादातर नदी, तलाब के आसपास रहते हैं जो कीड़े-मकोड़े और मेंढक वगैरह को आहार बनाते हैं. सांप क्यों मर गया इस सवाल पर दीपक ने कहा कि सांप इसलिए मर गया क्योंकि उसके शरीर में इतना जान नहीं था कि वो प्रहाल सह सके. उसे तीन बार दांत से काटा गया जिस वजह से वो मर गया.

calender
06 July 2024, 12:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag