score Card

‘बिहार बुला रहा है’ का नाटक बंद करें, तेजस्वी ने चिराग पासवान को दी नसीहत

राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनकी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है, तो उन्हें साफ-साफ यह बात कहनी चाहिए. इसके लिए 'ड्रामा' करने की कोई जरूरत नहीं है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने तीखा तंज कसा है. तेजस्वी ने चिराग को नसीहत दी है कि वे घुमा-फिराकर बात न करें और अगर मुख्यमंत्री बनने की चाहत है तो स्पष्ट रूप से कहें. उन्होंने चिराग द्वारा दिए गए 'बिहार बुला रहा है' वाले बयानों को नाटक करार दिया.

तेजस्वी ने चिराग को घेरा

एक पॉडकास्ट में तेजस्वी ने कहा कि अगर चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है, तो उन्हें यह खुलकर कहना चाहिए. ये 'बिहार बुला रहा है' जैसे डायलॉग से क्या फायदा? क्या अब तक उन्हें बिहार से किसी ने निकाला था? उन्होंने चिराग के बयानों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि केवल दिखावे से कुछ नहीं होगा, जनता अब सब समझती है.

तेजस्वी ने केवल चिराग पर ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के अन्य नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को अब दिखावे नहीं, ठोस विकास चाहिए.

चिराग के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

दूसरी ओर, चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उनकी पार्टी में भी चर्चा तेज है. लोजपा-रामविलास के सांसद अरुण भारती और कई अन्य नेता चाहते हैं कि चिराग इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उतरें. पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से शेखपुरा या शाहाबाद की सीटों से चुनाव लड़ने का सुझाव भी मिला है.

चिराग पासवान ने भी संकेत दिया है कि अगर पार्टी फैसला लेती है तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनका मन अब केंद्र से ज्यादा बिहार की राजनीति में है. वहीं, अरुण भारती का कहना है कि इस मुद्दे पर सहयोगी दलों से भी चर्चा की जाएगी और अगर चिराग को राज्य में कोई बड़ी भूमिका मिलती है, तभी वे बिहार की राजनीति में सक्रिय होंगे.

calender
22 June 2025, 05:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag