AIIMS पटना में मिला छात्र का शव, पोस्टमार्टम के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम... फैली सनसनी
पटना के AIIMS हॉस्टल में एमडी प्रथम वर्ष के छात्र यदुवेंद्र शाह का शव उनके कमरे में पाया गया। सुबह से उनका दरवाजा बंद था और मोबाइल फोन बज रहा था, जिससे पुलिस को सूचना मिली। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोलकर शव बरामद किया गया। ओडिशा के रहने वाले छात्र की मौत की जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है.

पटना के AIIMS हॉस्टल में एक छात्र की दुखद मौत हुई है. 19 जुलाई को दोपहर लगभग 1 बजे पुलिस को सूचना मिली कि छात्र यदुवेंद्र शाह का हॉस्टल रूम सुबह से बंद है और उनका मोबाइल फोन अंदर बज रहा है. पुलिस और AIIMS प्रशासन की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला गया, तो उनका शव बिस्तर पर पड़ा मिला.
आज दिनांक 19.07.2025 को #फुलवारीशरीफ थानांतर्गत एम्स हॉस्टल के एक कमरे से एक युवक का शव बरामद किया गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम द्वारा तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर एम्स प्रशासन एवं मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बंद कमरे का दरवाजा खोला गया। युवक के परिजनों को सूचित किया… pic.twitter.com/gRnyCiOzzj— Patna Police (@PatnaPolice24x7) July 19, 2025
MD प्रथम वर्ष के छात्र थे यदुवेंद्र शाह
आपको बता दें कि फुलवारीशरीफ थाने के उप-पुलिस अधीक्षक सुषील कुमार ने बताया कि यदुवेंद्र शाह, जो एमडी प्रथम वर्ष के छात्र थे, सुबह से अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे थे. उनके मोबाइल फोन की घंटी लगातार बज रही थी, जिससे लोगों को शक हुआ और सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और AIIMS प्रशासन एवं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला गया.कमरे के अंदर छात्र का शव मिला.
जांच और आगे की कार्रवाई
वहीं, अब इस मामले की जांच करने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को बुलाया है और पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. छात्र के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. यदुवेंद्र शाह मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे तकनीकी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं.
पुलिस अधिकारी का बयान
सुषील कुमार ने कहा, “फुलवारीशरीफ पुलिस थाना को सूचना मिली कि छात्र का दरवाजा सुबह से बंद है और मोबाइल बज रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम और अन्य आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.” पुलिस ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


