सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा ने बदली जिंदगी की दिशा, बेटी संग लौटीं बीकानेर, बेच रही हैं साड़ियां और सूट
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की पूर्व भाभी चारु असोपा इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं, जिसके चलते उन्होंने मुंबई छोड़ अपने गृहनगर बीकानेर का रुख कर लिया है. अपनी बेटी जियाना के साथ अब वे अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं. मुंबई की महंगाई, शूटिंग के दौरान बेटी को नैनी के भरोसे छोड़ने की मजबूरी और मानसिक दबाव ने उन्हें यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की पूर्व भाभी चारु असोपा इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. यही वजह है कि उन्होंने मुंबई छोड़ अपने गृहनगर बीकानेर का रुख कर लिया है. अपनी बेटी जियाना के साथ ट्रेन में यात्रा करती चारु ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,“नई शुरुआत.” चारु ने न केवल मुंबई की महंगाई से तंग आकर ये फैसला लिया, बल्कि अब वे ऑनलाइन सलवार-सूट और साड़ी बेचने का काम कर रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कपड़े बेचती नजर आई थीं। इस पर कई लोगों ने सहानुभूति जताई, तो कुछ ने उनके काम पर सवाल भी उठाए.
क्यों छोड़ा मुंबई?
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए चारु असोपा ने बताया, “मैं अब बीकानेर, राजस्थान में अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं. मुंबई छोड़कर आए हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. जियाना और मैं अब यहां की जिंदगी में ढल चुके हैं.” उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में रहना बेहद महंगा था. “मुंबई में रहना आसान नहीं है. मेरा हर महीने का खर्च करीब 1 लाख से 1.5 लाख रुपये तक पहुंच जाता था, जिसमें किराया और बाकी खर्च शामिल थे. इसके अलावा, जब मैं शूटिंग के लिए नायगांव जाती थी, तब जियाना को नैनी के भरोसे छोड़ना मेरे लिए ठीक नहीं था.”
ऑनलाइन कपड़े बेचने पर क्या बोलीं चारु?
चारु असोपा ने साफ कहा कि यह फैसला उन्होंने मजबूरी में नहीं बल्कि सोच-समझकर लिया है. “मैं खुद ऑर्डर ले रही हूं, पैकेज तैयार कर रही हूं और स्टॉक मैनेज कर रही हूं. जब मैंने एक्टिंग शुरू की थी तब भी मुझे स्ट्रगल करना पड़ा था. अब यह नया बिज़नेस मैंने अपनी बेटी पर ध्यान देने के लिए शुरू किया है और इसमें कोई शर्म की बात नहीं है.
Trolls को दिया करारा जवाब
कुछ यूज़र्स ने चारु से पूछा कि क्या एक एक्ट्रेस को इस तरह कपड़े बेचना शोभा देता है? इस पर चारु का जवाब था. जब कोई नया काम शुरू करता है तो सबको संघर्ष करना ही पड़ता है. मेरे मामले में ऐसा क्या अलग है?”
बीकानेर में ही बसने का है प्लान
चारु ने यह भी बताया कि अब वे बीकानेर में एक घर खरीदने की योजना बना रही हैं. तब तक वे अपने माता-पिता के साथ ही रहेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता अब केवल उनकी बेटी है.
निजी जिंदगी की बात
साल 2019 में चारु असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। 2021 में उनके घर बेटी जियाना का जन्म हुआ। हालांकि, अब दोनों अलग हो चुके हैं और चारु अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं.


