score Card

AI-171 विमान हादसे के बाद TATA ग्रुप का बड़ा कदम, पीड़ितों के लिए बनाया 500 करोड़ का वेलफेयर ट्रस्ट

12 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. इस दर्दनाक हादसे में कुल 260 लोगों की जान चली गई, जिनमें 241 यात्री और 19 जमीन पर मौजूद लोग शामिल थे. इस भीषण त्रासदी के बाद टाटा संस ने एक सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की घोषणा की है, जो पीड़ितों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करेगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

हाइलाइट

टाटा संस, जो एयर इंडिया की मालिक कंपनी है, ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट के गठन की घोषणा की है. यह ट्रस्ट अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों और प्रभावित परिवारों की सहायता करेगा. इस दुर्घटना में कुल 260 लोगों की जान गई थी. ट्रस्ट का नाम 'AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट' रखा गया है.

पीड़ितों को दी जाएगी सहायता

टाटा संस द्वारा जारी बयान में बताया गया कि यह ट्रस्ट पीड़ितों के परिवारों, घायल लोगों और हादसे से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित अन्य लोगों को तत्काल और लंबे समय तक मदद पहुंचाएगा. ट्रस्ट को मुंबई में पंजीकृत किया गया है और यह पीड़ितों की स्मृति को समर्पित एक स्थायी योगदान के रूप में कार्य करेगा.

बचाव कार्यों में शामिल लोगों को भी सहायता

ट्रस्ट न केवल पीड़ितों बल्कि राहत और बचाव कार्यों में शामिल लोगों को भी सहायता प्रदान करेगा. इसमें मेडिकल स्टाफ, पुलिस, आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं. टाटा संस ने इन लोगों की अहम भूमिका को सराहा और कहा कि ट्रस्ट इन सभी के मानसिक और भावनात्मक बोझ को कम करने की दिशा में काम करेगा.

टाटा ट्रस्ट्स और संस की संयुक्त पहल

वहींं, अब इस मेमोरियल ट्रस्ट के लिए 500 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है.बता दें कि टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स दोनों ने 250-250 करोड़ का योगदान दिया है. इस राशि का उपयोग पीड़ित परिवारों को सहायता देने, घटना में घायल और क्षतिग्रस्त हुए बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के पुनर्निर्माण के लिए किया जाएगा.

कौन संभालेगा ट्रस्ट की जिम्मेदारी?

इस ट्रस्ट का संचालन पांच सदस्यों की एक बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज करेगी. शुरुआत में दो सदस्यों की नियुक्ति की जा चुकी है: एस. पद्मनाभन, जो टाटा समूह से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. सिद्धार्थ शर्मा, जो टाटा संस में जनरल काउंसिल (मुख्य विधि अधिकारी) हैं बाकी तीन सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी.

क्या था अहमदाबाद विमान हादसा?

12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मृत्यु हो गई और ज़मीन पर मौजूद 19 अन्य लोग भी मारे गए.

241 यात्रियों की हुई थी मौत 

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि टेकऑफ के ठीक बाद दोनों फ्यूल स्विच 'कटऑफ' मोड में चले गए थे, जिससे बोइंग 787 विमान के इंजन ने तीन सेकंड के भीतर स्टॉल कर दिया और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हर परिवार को ₹1 करोड़ 

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने पहले ही प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹1 करोड़ देने की घोषणा की थी. इसके अलावा बी.जे. मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पुनर्निर्माण में भी सहायता का वादा किया था. शुक्रवार को जारी इस विस्तृत बयान में उसी वादे को फिर दोहराया गया और बताया गया कि अब यह कार्य ट्रस्ट के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा.

कब होगी ट्रस्ट की शुरुआत?

‘AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ जल्द ही कर प्राधिकरणों से पंजीकरण और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद काम शुरू कर देगा. इसके बाद पीड़ितों को मदद पहुंचाई जाएगी और पुनर्वास का कार्य तेज़ी से किया जाएगा.

टाटा समूह की यह पहल न केवल हादसे में जान गंवाने वालों को सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह भारत में कॉरपोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी (CSR) का एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी बन गया है. यह ट्रस्ट आने वाले वर्षों में पीड़ितों और राहत कर्मियों की मदद करने वाला एक मजबूत स्तंभ बनेगा.

calender
18 July 2025, 10:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag