हम आतंकवाद का विरोध करते हैं... अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन तो बौखलाया पाकिस्तान
अमेरिका ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) को आतंकवादी घोषित कर दिया है. इस पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताते हुए अमेरिका के फैसले को जल्दबाज़ी में लिया गया कदम बताया है.

पाकिस्तान से संचालित आतंकी नेटवर्क 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) को अमेरिका ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. इस फैसले के बाद पाकिस्तान की सरकार ने आपत्ति जताई है और अमेरिका के कदम को जल्दबाज़ी भरा बताया है.
"आतंकवाद का हम करते हैं विरोध"
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि वह हर प्रकार के आतंकवाद की निंदा करता है. सरकार ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर काम किया है और वैश्विक शांति में योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी कार्यवाही को नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता और उनके बलिदानों को मान्यता मिलनी चाहिए.
एबी गेट धमाके के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी
पाकिस्तान सरकार ने 'एबी गेट बम ब्लास्ट' के साज़िशकर्ता शरीफुल्लाह की गिरफ्तारी को आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख का उदाहरण बताया. यह दिखाने की कोशिश की गई कि पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ ठोस कदम उठा रहा है.
पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान का पक्ष
अमेरिका ने टीआरएफ को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण आतंकवादी करार दिया है. पाकिस्तान ने इस पर कहा कि पहलगाम हमले की जांच अब तक पूरी नहीं हुई है और इस पर कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाज़ी होगा. पाकिस्तान ने यह भी कहा कि कश्मीर एक अंतरराष्ट्रीय विवादित क्षेत्र है और भारत की तरफ से लश्कर-ए-तैयबा से इसका जुड़ाव बताना "जमीनी सच्चाई" के खिलाफ है.
लश्कर-ए-तैयबा अब पाकिस्तान में निष्क्रिय
पाकिस्तान ने दावा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा अब पाकिस्तान में निष्क्रिय है और उस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. सरकार का कहना है कि संगठन के शीर्ष नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है.
"भारत कर रहा है अंतरराष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग"
पाकिस्तान ने अमेरिका के निर्णय को उसके घरेलू कानूनों से जुड़ा बताया लेकिन भारत पर आरोप लगाया कि वह इस तरह के अंतरराष्ट्रीय फैसलों का इस्तेमाल पाकिस्तान की छवि खराब करने के लिए करता है. सरकार ने कहा कि भारत इस प्रकार के मुद्दों को उठाकर दुनिया का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहता है.
आतंकवाद के खिलाफ निष्पक्ष रुख अपनाएं
अंत में, पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख में निष्पक्षता और संतुलन बनाए रखे. पाकिस्तान ने खुद को आतंकवाद के खिलाफ "मजबूत दीवार" बताया और कहा कि इस जंग में उसके द्वारा किए गए बलिदानों की सराहना की जानी चाहिए.
अमेरिका के फैसले के बाद पाकिस्तान खुद को सफाई देने की स्थिति में पा रहा है. जबकि दुनिया लश्कर-ए-तैयबा और उससे जुड़े संगठनों की गतिविधियों को लेकर गंभीर है, पाकिस्तान का रुख अब भी संतुलन बनाए रखने की कोशिश करता नजर आता है.


