बंगाल के नौजवान पलायन को मजबूर, महिलाएं असुरक्षित...पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर बरसे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में 5,400 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने TMC सरकार पर विकास को रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने पलायन, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा की चुनौतियों पर ममता सरकार पर जमकर हमला बोला और यह भी आरोप लगाए कि TMC सरकार की नाकामी इस राज्य के विकास में बाधा का सबसे बड़ा कारण है. केंद्र की योजनाओं का हवाला देते हुए बंगाल को ‘विकसित और समृद्ध’ बनाने का वादा दोहराया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुर्गापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और राज्य को 5,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने इस मौके पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला.
5,400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने इसे "विकसित बंगाल के सपने को साकार करने की दिशा में एक प्रयास" बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं राज्य में औद्योगिक विकास, गैस आधारित अर्थव्यवस्था और युवाओं को रोजगार देने के लिए बेहद जरूरी हैं.
बंगाल की प्रेरणादायक धरती को सलाम
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बिपिन चंद्र पाल और रास बिहारी बोस जैसे महान नेताओं की धरती बताते हुए कहा कि यह राज्य देश की औद्योगिक और सांस्कृतिक धरोहर का मजबूत स्तंभ रहा है. लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में राज्य की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है.
#WATCH पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में PM मोदी ने कहा, "आज पूरी दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा है इसके पीछे भारत में दिख रहे वो बदलाव हैं जिन पर विकसित भारत की इमारत का निर्माण हो रहा है। इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसमें सोशल, फिजिकल और डिजिटल… pic.twitter.com/AYZBRBuD5q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
पलायन और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि आज पश्चिम बंगाल का नौजवान रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर है. पहले जहां बंगाल में उद्योग फल-फूलते थे, वहीं अब यहां के उद्योगों पर ताले लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है.
आधुनिक परियोजनाओं से उद्योगों को मिलेगा बल
पीएम मोदी ने दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन, स्टील प्लांट्स के आधुनिकीकरण और सीएनजी के प्रसार को राज्य के लिए बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि इनसे उद्योगों को जीवनदान मिलेगा और आम जनता को महंगी गैस से राहत मिलेगी.
महिला सुरक्षा को लेकर ममता सरकार पर हमला
प्रधानमंत्री ने कोलकाता में हुई एक हालिया घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता का विषय बन गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि TMC सरकार अपराधियों का संरक्षण कर रही है और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर चुप्पी साधे हुए है.
बंगाल की बेटियों को दिया भरोसा
पीएम मोदी ने वादा किया कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो बेटियों को सुरक्षा दी जाएगी और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. उन्होंने केंद्र की योजनाओं का भी जिक्र किया जो महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोज़गार को बढ़ावा देती हैं.
‘विकास बनाम भ्रष्टाचार’ की लड़ाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में दो तरह की राजनीति चल रही है. एक तरफ भाजपा की विकास की राजनीति, दूसरी तरफ कांग्रेस और TMC जैसी पार्टियों की भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति. उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास है.
‘भारत तोड़ो गठबंधन’ पर निशाना
मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन को "भारत तोड़ो गठबंधन" करार देते हुए कहा कि इनका एकमात्र एजेंडा मोदी को गाली देना और हटाना है. उन्होंने बंगाल की जनता से आग्रह किया कि वे एक मौका भाजपा को दें, जैसा उन्होंने असम, त्रिपुरा और ओडिशा में किया.
बंगाल के लिए भाजपा का बड़ा वादा
अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है, तो राज्य को देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों की श्रेणी में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बंगाल के पास सभी संसाधन हैं, लेकिन तृणमूल सरकार उनके विकास में सबसे बड़ी बाधा बन गई है.


