score Card

RJD की बढ़ेगी टेंशन? नई पार्ट का ऐलान कर सकते है तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे, आज अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर सकते हैं. उन्हें हाल ही में पिता लालू यादव ने निजी रिश्तों को लेकर पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था. अब वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी नई पार्टी के जरिए सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. चर्चा है कि अनुष्का भी इस नई पार्टी में शामिल हो सकती हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार का अभियान तेज कर दिया है. वहीं आज शुक्रवार को पीएम मोदी का भी दौरा था. जिसमें उन्होंने 40,000 परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत पहला किस्त दिया. इसी बीच अब खबर यह आ रही है कि लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव आज शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक नई पार्टी का ऐलान कर सकते है. 

लालू यादव ने दिखाया बाहर का रास्ता 

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही लालू यादव ने तेज प्रताप को आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. इसके साथ ही लालू यादव ने उन्हें परिवार से भी बाहर कर दिया. अब तेज प्रताप अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर नया रास्ता अपनाने जा रहे हैं.

चुनाव में दिखा सकते हैं राजनीतिक ताकत


इस साल 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस लिहाज से तेज प्रताप का नई पार्टी बनाना एक बड़ा राजनीतिक कदम माना जा रहा है. फिलहाल वे हसनपुर से विधायक हैं और इससे पहले 2015 से 2020 तक महुआ से विधायक रह चुके हैं.

वर्तमान में हसनपुर से हैं MLA 
 

वहीं, अब तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों जगह से बाहर कर दिया गया है. अब वे अपनी नई राजनीतिक पहचान बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले विधानसा के चुनाव में वे अपनी नई पार्टी के साथ उतर सकते हैं और बिहार की राजनीति में अपनी ताकत दिखा सकते है.

क्या है परिवार में विवाद की असली वजह?

तेज प्रताप यादव का विवाद अनुष्का यादव से जुड़े उनके निजी रिश्ते को लेकर सामने आया. जहां पहले से उनका ऐश्वर्या राय से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है, वहीं कुछ समय पहले उन्होंने खुद सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि वे अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने X पर दी थी, जिसके बाद उनके पिता लालू यादव ने कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया.

लालू यादव ने क्या कहा था?

लालू यादव ने एक्स पर अपने बेटे पर सख्त टिप्पणी करते हुए लिखा था “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. इसलिए अब मैं उसे अपनी पार्टी और परिवार से अलग करता हूं.

परिवार और पार्टी से निष्कासित 

उन्होंने आगे लिखा, “अब से पार्टी और परिवार में उसकी कोई भूमिका नहीं रहेगी. हम उसे अपनी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने का काम करता हूं. अपने निजी जीवन का भला-बुरा देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे संबंध रखने वाले लोग अपने विवेक से निर्णय लें.” लालू यादव ने पारिवारिक अनुशासन और लोकलाज का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया.

अनुष्का भी होंगी नई पार्टी का हिस्सा?

तेज प्रताप यादव की नई पार्टी को लेकर एक और चर्चा जोरों पर है, क्या अनुष्का यादव भी राजनीति में कदम रखेंगी? ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अनुष्का यादव तेज प्रताप की पार्टी में शामिल हो सकती हैं. हालांकि, इस  बात पर तेज प्रताप की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बिहार की राजनीति में नई हलचल
 

राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि अगर तेज प्रताप नई पार्टी शुरू करते हैं, तो वे अपने व्यक्तिगत संबंधों को भी पार्टी का हिस्सा बना सकते हैं. ऐसे में राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं कहा जा सकता. तेज प्रताप यादव का नई पार्टी की ओर बढ़ना बिहार की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर सकता है. जहां लालू परिवार में मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं, वहीं तेज प्रताप अब अपनी स्वतंत्र पहचान बनाने के प्रयास में जुटे हैं. आगामी चुनावों में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी नई पार्टी कितनी पकड़ बना पाती है और क्या उन्हें जनता से समर्थन मिलता है.

calender
18 July 2025, 07:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag