score Card

केवल 8 सालों में कृषि के क्षेत्र में तेलंगाना ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

केसीआर सरकार ने रायबंधु, 24 घंटे फ्री बिजली, सिंचाई परियोजनाओं के लिए 2.16 लाख करोड़ से अधिक खर्च किए हैं।

दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना तेजी से विकास कर रहा है। राज्य के विकास के लिए केसीआर सरकार नई-नई योजनाओं का उद्घाटन करती है। तेलंगाना में देश का सबसे बड़ा कपड़ा पार्क बन रहा है, हैदराबाद फार्मा सिटी अनेक ऐसी परियोजनाएं हैं जो राज्य की तरक्की के लिए बनाई जा रही हैं। आपको बता दें कि तेलंगाना अब कृषि क्षेत्र में भी अपना का दायरा बढ़ रहा है। तेलंगाना सरकार ने इससे जुड़ा आंकड़ा जारी किया है, जिसे देखने के बाद वहां की जनता में खुशी की लहर है।

तेलंगाना सरकार की रिपोर्ट

तेलंगाना पहले आंध्र प्रदेश का हिस्सा था। 2 जून 2014 को तेलंगाना स्वतंत्र राज्य के अस्तित्व के रूप में सामने आया। आंकड़ों के अनुसार तेलंगान राज्य के गठन के समय प्रदेश का कृषि क्षेत्र 1.31 करोड़ एकड़ था जो मौजूदा समय में बढ़कर 2.40 करोड़ एकड़ हो गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने बताया कि राज्य के एग्रीकल्चर क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए लाखों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। केसीआर सरकार ने रायबंधु, 24 घंटे फ्री बिजली, सिंचाई परियोजनाओं के लिए 2.16 लाख करोड़ से अधिक खर्च किए हैं।

खेती को दिया जाए बढ़ावा- सीएम KCR

सीएम केसीआर ने कहा कि कृषि को एक अलग पेशे के रूप में देखा जाता है लेकिन देखा जाए तो यह एक लाभकारी व्यवसाय है। किसान इससे जुड़कर लाखों रुपये की कमाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को खेती-बाड़ी करनी चाहिए। इससे भविष्य बेहतर हो सकेगा।

तेलंगाना सरकार की कोशिश रहेगी कि पूरे भारत में पूरे किसान समुदाय के बीच इसी तरह का विश्वास पैदा किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य की कृषि क्षेत्र की उन्नति पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल का काम कर रही है।

खबरें और भी हैं...

KCR की विशाल जनसभा में पहुंचे केजरीवाल, भगवंत और अखिलेश, बीआरएस दिखाएगी अपना शक्ति प्रर्दशन

calender
18 January 2023, 12:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag