दिल्ली में तापमान 2.5 डिग्री है, इस ठिठुरन भरी कड़ाके की सर्दी में लोग बेघर होकर कहां जाएंगे?- सौरभ भारद्वाज
शालीमार बाग में गरीबों के मकान तोड़े जाने की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है. विधायक संजीव झा ने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनके साथ अन्याय न होने देने का भरोसा दिया. पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनाव में वोट मांगने के बाद सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने लोगों के घर तोड़ने के आदेश दिए.

शालीमार बाग : दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में गरीबों के मकान तोड़े जाने की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. पार्टी का आरोप है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्वाचन क्षेत्र में ही कमजोर वर्गों के साथ अन्याय किया जा रहा है. गुरुवार को ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने शालीमार बाग पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी.
सत्ता में आते ही टूटे घर: आप का आरोप
मुख्यमंत्री के पति पर मनमानी के आरोप
शालीमार बाग के स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति खुले तौर पर धमकी दे रहे हैं कि उनके मकान हर हाल में तोड़े जाएंगे. लोगों का कहना है कि इस तरह की धमकियों से इलाके में भय का माहौल बन गया है. कड़ाके की सर्दी में, जब दिल्ली का तापमान 2.5 डिग्री तक गिर चुका है, लोग यह सोचने को मजबूर हैं कि अगर उनके घर तोड़ दिए गए तो वे अपने परिवारों के साथ कहां जाएंगे.
संजीव झा बोले, यह कार्रवाई जनता के साथ बड़ा अन्याय
विधायक संजीव झा ने कहा कि शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में मकान तोड़ने की कार्रवाई बेहद अमानवीय और अन्यायपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सत्ता कभी स्थायी नहीं होती, लेकिन जनता का विश्वास सबसे बड़ी ताकत होता है. दिल्ली की जनता ने एक वोट की ताकत पहले भी देखी है और आगे भी देखेगी.
केजरीवाल सरकार के काम गिनाते हुए भाजपा पर हमला
संजीव झा ने अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बेहतर सड़कें, सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और बुनियादी सुविधाएं दीं. उन्होंने आरोप लगाया कि अब सत्ता बदलते ही जनता को नोटिस और बुलडोजर का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इसे वोट बदलने का परिणाम बताया.
मुख्यमंत्री को चेतावनी, जनता के भरोसे को न तोड़ें
संजीव झा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास जनता की सेवा करने का बड़ा अवसर था, क्योंकि लोगों ने उन्हें विश्वास के साथ चुना है. उन्होंने चेतावनी दी कि सत्ता का अहंकार अंततः पतन का कारण बनता है और भाजपा को यह याद रखना चाहिए कि वह जनता के दम पर ही सत्ता में है. जिस दिन जनता सत्ता से नीचे उतारेगी, उस दिन कोई भी सहारा काम नहीं आएगा.
सड़क से सदन तक लड़ाई का ऐलान
आप विधायक ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर पीछे हटने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो विधानसभा के भीतर भी आवाज उठाई जाएगी और सड़कों पर उतरकर भी संघर्ष किया जाएगा. पार्टी अन्याय के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेगी.
एक वोट की ताकत का दिलाया एहसास
संजीव झा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक वोट किस तरह हालात बदल देता है, यह आज शालीमार बाग में साफ नजर आ रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि अरविंद केजरीवाल को मिले एक वोट ने दिल्ली को बदला, लेकिन वोट के बदलते ही जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों और कमजोर वर्गों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहेगी.


