BMC चुनाव में हार मिलते ही भड़के संजय राउत, वोटरों के नाम काटने का लगाया आरोप

BMC चुनावों के नतीजे लगातार सामने आ रही हैं. चुनावी नतीजों के बीच संजय राउत ने सरकार और चुनाव आयोग पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. साथ ही विपक्ष ने एक बार फिर ईवीएम में खराबी बताई है.

Sonee Srivastav

महाराष्ट्र: मुंबई के बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों के नतीजों के दिन शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में कई गंभीर खामियां सामने आई हैं, जिससे लोकतंत्र पर सवाल उठ रहे हैं. 

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का दावा

संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुंबई के कई इलाकों में हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब पाए गए. ये इलाके वो हैं जहां शिवसेना, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और कांग्रेस का पारंपरिक समर्थन मजबूत रहा है.

राउत ने कहा, "विधानसभा चुनावों में वोट देने वाले कई लोगों के नाम भी इस बार लिस्ट से हटा दिए गए. यह साफ तौर पर विपक्षी दलों के वोटरों को निशाना बनाने की कोशिश लगती है."

ईवीएम में खराबी 

राउत ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की खराबी का भी जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि कई पोलिंग बूथ पर मशीनें सही से काम नहीं कर रही थीं.

कुछ जगहों पर एनसीपी के बटन दबाने पर भाजपा की लाइट जल गई, जबकि शिवसेना (यूबीटी) की मशाल और एमएनएस के इंजन के निशान के साथ भी ऐसा हुआ. राउत ने कहा कि चुनाव आयोग को बार-बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

आचार संहिता के उल्लंघन पर सवाल

राउत ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मुंबई म्युनिसिपल कमिश्नर भूषण गागरानी के बीच हुई बैठक पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि आचार संहिता अभी लागू होने के बावजूद यह मीटिंग क्यों हुई? क्या इसमें चुनावी नतीजों पर चर्चा हुई? राउत ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया.

एग्जिट पोल और जश्न पर चिंता

राउत ने यह भी कहा कि वोटिंग प्रतिशत आने से पहले ही एग्जिट पोल जारी कर दिए गए. कुछ जगहों पर वोटिंग चल रही थी, लेकिन भाजपा से जुड़े चैनलों ने नतीजे दिखाना शुरू कर दिया और जीत का जश्न मनाया. उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया. 

बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे ने भी वोटर लिस्ट, मिटने वाली स्याही और पुरानी ईवीएम की समस्या उठाई थी. शुरुआती रुझानों में भाजपा गठबंधन मजबूत स्थिति में दिख रहा है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) को झटका लगा है. राउत के आरोपों से बीएमसी चुनाव की निष्पक्षता पर बहस छिड़ गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag