score Card

हनीमून पर गए थे कपल, रात में पति नहीं कर पाया खुश, पुलिस के पास पहुंची पत्नी

उत्तर प्रदेश के दादरी की रहने वाली एक युवती की शादी नोएडा के रहने वाले एक युवक से हुई. शादी के कुछ दिनों बाद दोनों ने हनीमून पर जाने की योजना बनाई. उन दोनों ने हनीमून के लिए मॉरीशस जाने का फैसला किया. जब वे दोनों मॉरीशस पहुंचे तो उन्होंने वहां एक होटल बुक किया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के दादरी की रहने वाली एक युवती की शादी नोएडा के रहने वाले एक युवक से हुई. शादी के कुछ दिनों बाद दोनों ने हनीमून पर जाने की योजना बनाई. उन दोनों ने हनीमून के लिए मॉरीशस जाने का फैसला किया. जब वे दोनों मॉरीशस पहुंचे तो उन्होंने वहां एक होटल बुक किया. सुहागरात के बाद पत्नी बहुत खुश थी, लेकिन जब वह रात को अपने पति के पास गई तो उसे अपने पति की सच्चाई का एहसास हुआ और वह पुलिस के पास भागी.

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2023 में उसकी शादी नोएडा निवासी एक युवक से हुई थी. शादी के समय मेरे माता-पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया और सभी आवश्यक घरेलू सामान भी उपलब्ध कराया. लेकिन शादी के बाद मेरे ससुराल वालों ने मुझसे ज़्यादा दहेज़ की मांग की. जब मैं उनकी मांगें पूरी नहीं कर सका तो उन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया. वह रोज़ाना की यातना से थक चुकी थी. फिर मैं किसी तरह अपने पति को हनीमून पर ले जाने में कामयाब हो गयी. लेकिन वहां मुझे पता चला कि मेरा साथी शारीरिक रूप से कमज़ोर था.

 रात में पति नहीं कर पाया खुश

हनीमून से लौटने के बाद वह अपने पति को डॉक्टर के पास ले गई. उसका इलाज शुरू हुआ. लेकिन दवा लेने के बजाय पति ने अधिक शराब पीना शुरू कर दिया. उसके ससुराल वालों ने उस पर दबाव डाला कि वह अपने पति की कमजोरी के बारे में किसी को न बताए. इतना ही नहीं महिला ने आरोप लगाया है कि हनीमून से लौटने के बाद उसके ससुराल वालों ने खर्च के लिए 5 लाख रुपये की मांग की और जब पैसे नहीं मिले तो उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद महिला अपनी मां के घर चली गई. उसके ससुराल वालों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने कोई कानूनी कार्रवाई की तो वे उसे जान से मार देंगे.

पुलिस के पास पहुंची पत्नी 

पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर अपने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास और दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही शिकायत में महिला ने कहा है कि उसके देवर ने कई बार उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

calender
02 March 2025, 04:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag