'जब जेलेंस्की से पूछा गया सूट न पहनने का कारण, तो जवाब सुनकर सब रह गए दंग!'
'जब अमेरिका में जेलेंस्की से पूछा गया कि वो सूट क्यों नहीं पहनते, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सब चुप हो गए! वहीं, ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप से उनकी तीखी बहस ने माहौल और गरमा दिया. इतना ही नहीं, जेलेंस्की ने अमेरिका में एक बड़ा समझौता साइन करने से भी इनकार कर दिया! आखिर क्या हुआ व्हाइट हाउस में? और क्यों इस मुलाकात ने अमेरिका और यूरोप के बीच तनाव बढ़ा दिया? जानिए पूरी कहानी!'

International News: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की हमेशा अपनी मिलिट्री-स्टाइल पोशाक में नजर आते हैं. हाल ही में जब वह अमेरिका दौरे पर व्हाइट हाउस पहुंचे, तो उनसे एक रिपोर्टर ने पूछा – "आप सूट क्यों नहीं पहनते? क्या आपके पास सूट नहीं हैं?" इस पर जेलेंस्की ने जो जवाब दिया, वह सोशल मीडिया पर छा गया.
जेलेंस्की ने बिना झिझक कहा, 'क्या आपको इससे दिक्कत है? मैं युद्ध खत्म होने के बाद वैसे कपड़े पहनूंगा, शायद आपकी तरह कुछ… शायद कुछ बेहतर, शायद कुछ सस्ते कपड़े!' उनका ये बयान बता रहा था कि जब उनका देश युद्ध में झुलस रहा है, तब उनके लिए फैशन नहीं, बल्कि अपने लोगों के लिए संघर्ष करना ज्यादा अहम है.
ओवल ऑफिस में ट्रंप से तीखी बहस
व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के साथ जेलेंस्की की बहस भी चर्चा में रही. ट्रंप ने जेलेंस्की पर सीधा आरोप लगाया कि उनकी वजह से "लाखों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई और तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता था!" इस तीखे आरोप पर जेलेंस्की चुप नहीं रहे. उन्होंने अमेरिका और यूरोप के सहयोग को अहम बताते हुए कहा कि "यूक्रेन न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए लड़ रहा है, और हम बस उसी के लिए काम कर रहे हैं."
समझौते पर साइन किए बिना निकल गए जेलेंस्की
बैठक के बाद उम्मीद थी कि जेलेंस्की अमेरिका के साथ एक महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, लेकिन ट्रंप के रुख से नाराज होकर उन्होंने साइन करने से इनकार कर दिया और बिना किसी डील के व्हाइट हाउस से निकल गए. इसके बाद जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अमेरिका को उसके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन उनका यह कदम अमेरिका और यूरोप के बीच बढ़ती दरार को और उजागर कर गया.
अमेरिका-यूरोप के बीच बढ़ा टकराव?
ओवल ऑफिस की इस बहस के बाद, जहां यूरोपीय नेताओं ने जेलेंस्की के समर्थन में बयान दिए, वहीं व्हाइट हाउस ट्रंप के साथ खड़ा नजर आया. इस पूरे घटनाक्रम ने यह साफ कर दिया कि यूक्रेन संकट को लेकर अमेरिका और यूरोप के बीच गहरे मतभेद पनप रहे हैं.
एक देश का राष्ट्रपति जिसके यहां जंग चल रही है, उससे अमेरिका के पत्रकार पूछ रहे हैं- तुमने सूट क्यों नहीं पहना.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) March 1, 2025
पूरे वक्त जेलेंस्की को इस तरह से अपमानित किया गया, अंत में जेलेंस्की ने सारी हेकड़ी निकाल दी.
अमेरिकियों को लग रहा था, ये वो नेता है जो अपमान सहकर मुस्कुराता रहेगा. pic.twitter.com/Vkxn12rfYT
क्या जेलेंस्की का बयान दुनिया को संदेश है?
जेलेंस्की का यह कहना कि "युद्ध खत्म होने के बाद ही मैं सूट पहनूंगा" सिर्फ एक साधारण जवाब नहीं था, बल्कि यह एक बड़ा संदेश भी था – जब तक उनका देश संघर्ष कर रहा है, तब तक वे भी उसी जज्बे के साथ खड़े रहेंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका और यूरोप के बीच बढ़ती इस दूरी का यूक्रेन पर क्या असर पड़ता है.


