score Card

80 KM प्रति घंटे की रफ्तार से भाग रही बस में Bigg Boss देख रहा था ड्राइवर, और फिर...

यह बस मुंबई से हैदराबाद जा रही थी और इसी दौरान देर रात ड्राइवर लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बस चला रहा था, लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि वह साथ ही अपने मोबाइल फोन पर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ देख रहा था.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: हाल ही में देश के कई हिस्सों में हुए बस हादसों ने लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने यात्रियों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है. यह वीडियो एक प्राइवेट बस कंपनी की बस का है, जिसमें चालक की बड़ी लापरवाही साफ दिखाई दे रही है.

बताया जा रहा है कि यह बस मुंबई से हैदराबाद जा रही थी और इसी दौरान देर रात ड्राइवर लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बस चला रहा था, लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि वह साथ ही अपने मोबाइल फोन पर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ देख रहा था.

वायरल हुआ वीडियो

यह घटना 27 अक्टूबर, करीब 2:50 बजे की बताई जा रही है. वीडियो एक यात्री ने रिकॉर्ड किया और बाद में इसे इंस्टाग्राम पर @nagesh_2161 नामक अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बस ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील के नीचे अपने फोन पर शो देख रहा है, जबकि बस हाईवे पर तेज़ी से दौड़ रही है. वीडियो के साथ यात्री ने लिखा कि यह भी दुर्घटनाओं का एक कारण है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और ट्रैवल कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे. 

कंपनी ने गहरा खेद व्यक्त किया

मामला सामने आने के तुरंत बाद ट्रैवल कंपनी ने जांच शुरू की और उस चालक को नौकरी से निकाल दिया. कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा भी जारी किया है. कंपनी ने माफीनामे में लिखा कि 27 अक्टूबर को मुंबई से हैदराबाद की यात्रा के दौरान यात्रियों को हुई असुविधा और डर के लिए हम गहरा खेद व्यक्त करते हैं.

यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता*है और हम इस तरह के मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. ऐसी घटनाएं बेहद दुर्लभ हैं, लेकिन हम यात्रियों के प्रति आभारी है. जिन्होंने हमें इस लापरवाही की जानकारी दी. सभी ड्राइवरों को अब गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

ड्राइवर को नौकर से निकाला

कंपनी ने अपनी जीरो टॉलरेंस नीति दोहराते हुए यह भी पुष्टि कि है कि ड्राइवर की सेवा समाप्त कर दी गई है. यात्रियों ने कंपनी की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की, लेकिन कई लोगों ने सुझाव दिया कि ट्रैवल्स कंपनियों को अपने ड्राइवरों की भर्ती और प्रशिक्षण प्रक्रिया को और मजबूत करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों

लापरवाही बर्दाश्त नहीं

यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि यात्रियों की जान की कीमत पर लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. सड़क सुरक्षा सिर्फ कानून का विषय नहीं, बल्कि मानव जीवन की जिम्मेदारी है.
 

calender
10 November 2025, 03:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag