हाय मेरी मां चली गई... तिनके की तरह बह गया गांव, अपनों को देख निकली चीख; रोंगटे खड़े कर देगा Video
उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से आई बाढ़ और मलबे ने भारी तबाही मचाई, जिसमें घर, होटल और लोगों की जिंदगियां चंद सेकेंड में बह गई. इस भीषण त्रासदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई प्राकृतिक आपदा ने पूरे देश को हिला दिया है. बादल फटने के बाद आई बाढ़ और मलबे के सैलाब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विनाश की पूरी तस्वीर, चीख-पुकार और दर्द लाइव कैद है. धराली गांव, जो गंगोत्री यात्रा मार्ग पर स्थित है, वहां मंगलवार दोपहर अचानक बादल फटने से बाढ़ आई और गांव का एक बड़ा हिस्सा देखते ही देखते तबाह हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो ना सिर्फ तबाही का साक्षी है, बल्कि उस दर्द की भी दास्तान है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है.
तबाही का लाइव मंजर
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि गांव के पास बहने वाली नदी सामान्य रफ्तार से बह रही है, लेकिन कुछ ही पलों में पहाड़ों से मलबे और पानी का भयानक सैलाब टूट पड़ता है. ये सैलाब इतना तेज है कि चंद सेकेंड में नदी किनारे बने घर, दुकानें, होटल और होमस्टे सबकुछ बहा ले जाता है.
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि लोग ऊंची जगहों पर खड़े हैं और कांपते हाथों से मोबाइल में तबाही को रिकॉर्ड कर रहे हैं. कुछ लोग चिल्ला रहे हैं- भागो-भागो, सब बह गया नीचे. इस विनाशकारी दृश्य में लोगों की चीखें और रोते-बिलखते चेहरे मन को झकझोर कर रख देते हैं.
एक चीख जो सबके दिल में उतर गई
वीडियो का सबसे दर्दनाक हिस्सा तब आता है जब एक व्यक्ति कैमरे के पीछे से चीखते हुए कहता है- हाय मेरी मां चली गई... मेरी मां अंदर थी! उसकी ये टूटती हुई आवाज, पहाड़ों के सन्नाटे में गूंजती है और वीडियो देखने वालों को भी हिला कर रख देती है. वहीं, पास में एक महिला सिर पकड़कर रोती दिखती है, जो अपने परिवार को खोने का मातम मना रही है. यह मंजर सिर्फ दृश्य नहीं, एक ऐसी पीड़ा है जिसे महसूस करके रूह कांप जाती है.
Scary visuals! Flash floods hit #Uttarkashi after a cloudburst; several villagers have been washed away... pic.twitter.com/DCBiV4BHDY
— Mr Sinha (@MrSinha_) August 5, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स
ये वीडियो @MrSinha_ नाम के एक्स (Twitter) अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन में लोग अपनी भावनाएं छुपा नहीं पा रहे. एक यूजर ने लिखा- इस वीडियो को देखकर मेरी आत्मा कांप गई, इतना असली दर्द कभी नहीं देखा. एक और यूजर ने लिखा- कौन कहता है पहाड़ों में सुकून है, यहां हर पल मौत मंडराती है.
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गृहमंत्री अमित शाह ने स्थिति की समीक्षा की है और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.


