फिर चाचा को गच्चा दे दिया, CM योगी के तंज पर अखिलेश यादव का पलटवार
UP Assembly Monsoon Session 2024: यूपी विधानसभा सत्र पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बयानबाजी देखने को मिली. इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा चाचा शिवपाल यादव की बजाए माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर जबरदस्त तंज कसा है. ऐसे में अब उसी तंज का अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए सीएम योगी पर निशाना साधा है.

UP Assembly Monsoon Session 2024: यूपी विधानसभा सत्र की शुरुआत आज यानी सोमवार से हो चुकी है. इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर सियासी बयानबाजी देखने को मिली. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा चाचा शिवपाल यादव की बजाए माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर जबरदस्त तंज कसा है. अब उसी तंज का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर पलटवार किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी के तंज का पलटवार करते हुए कहा, 'मैंने धोखा नहीं दिया, उन्होंने दिल्ली को धोखा दिया है.'
क्या बोले थे सीएम योगी?
सीएम योगी ने नए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, 'मैं नेता प्रतिपक्ष के रूप में आपके चयन के लिए आपको बधाई देता हूं. एक अलग विषय है कि आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया. चाचा बेचारा हमेशा ऐसा ही मार खाता है. उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा डरा रहता है.
चाचा शिवपाल ने भी किया पलटवार
इस बीच सपा नेता शिवपाल यादव ने भी मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा, 'हम गच्चा नहीं मिलाते हैं. माता प्रसाद वरिष्ठ नेता हैं. हम समाजवादी पार्टी हैं. अभी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने आपको गच्चा दिया है. मैं अभी कह रहा हूं कि समाजवादी पार्टी 2027 में सत्ता में आएगी. मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं कि आपका डिप्टी सीएम 2027 में फिर से आपको धोखा देगा.'
डिंपल यादव ने क्या कहा?
इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा नीत उत्तर प्रदेश सरकार को अपने काम में अधिक रुचि दिखानी चाहिए. यूपी का पूर्वांचल क्षेत्र बाढ़ का सामना कर रहा है. बिजली संकट है, गांवों में हफ्तों तक बिजली कटौती होती है. वह जिस पद पर हैं, अगर वह अपने काम और युवाओं के लिए नौकरियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो मुझे लगता है कि यह उत्तर प्रदेश और देश के हित में होगा.