बूढ़े ससुर के प्यार में बावली हुई बहू, पति बच्चों को छोड़ रचाई शादी
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. यहां 70 साल के बजुर्ग ने अपनी 35 साल की बहु से शादी कर ली. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों 10 दिन पहले घर से फरार हो गए थे. रविवार को दोनों मंदिर अचानक मंदिर पहुंचे और यहां एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी रचा ली. इस दौरान गांव के भी कई लोग मौजदू रहे. उन्होंने दोनों की वीडियो भी बनाई.

Uttar Pradesh: प्यार जब परवान चढ़ता है तो ना ही उम्र का लिहाज रहता है ना ही रिश्ते का और ना ही समाज का. अक्सर सोशल मीडिया पर प्यार के नए-नए फसाने सुनने को मिल जाते हैं. एक ऐसा ही मामला यूपी से सामने आया है. जहां एक बहू अपने बूढ़े ससुर के प्यार में पड़ गई. इसके बाद इन लोगों ने समाज की चिंता किए बिना शादी कर ली. तो आइए आपके इस अजब प्रेम की गजब कहानी के बारे में बताते हैं.
दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश के मऊ का है. जहां 70 साल का बुजुर्ग ससुर 10 दिन पहले अपनी 35 साल की बहू के साथ फरार हो गया था. रविवार को अचानक दोनों मंदिर पहुंचे और एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी कर ली. इस दौरान गांव के भी काफी लोग खासकर युवा मौजूद रहे और वीडियो बनाते रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मऊ में सामाजिक रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने 35 साल की बहू से शादी रच ली है। दोनों दस दिन पहले घर से फरार हो गए थे। रविवार को अचानक दोनों मंदिर पहुंचे और एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी कर ली। pic.twitter.com/P4mYSDYGUe
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) July 29, 2024
पति बच्चों को छोड़ रचाई शादी
बता दें कि बुजुर्ग को पांच बेटे हैं और सभी का भरा पूरा परिवार है. महिला के परिवार में भी पति और बच्चे हैं. लेकिन कब महिला को अपने ससुर से प्यार हो गया किसी को भी भनक नहीं लगी. दोनों के घर से फरार होने के बाद लोगों को इनके बीच प्रेम प्रपंच का पता चला था. मामला नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी गांव का है. 70 साल का हरिशंकर गांव का कोटेदार भी है. रिश्ते में बहू लगने वाली आधी उम्र की विवाहिता से उसकी आंखें कब लड़ीं और कब दोनों ने शादी करने का फैसला किया यह तो नहीं पता चल सका है.
कई यूजर्स ने इस शादी पर आपत्ति जताई
हैरानी की बात तो ये है कि मंदिर के बगल में ही स्थित पुलिस चौकी के जवानों ने भीड़ देखी तो वो भी पहुंच गए. हैरानी की बात ये थी कि पुलिस वालों ने भी इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं किया. कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया. कई यूजर्स ने इस शादी पर आपत्ति जताई. तरह तरह के कमेंट किए.
सबके समाने की शादी
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला चुनरी डालकर दुल्हन बन जाती है. दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर सभी के सामने बकायदे शादी कर ली. इसके बाद बुजुर्ग अपनी थैली से सिंदूर निकलता है और महिला को लगा देता है. पहले से ही महिला की मांग में सिंदूर लगा था. वहां कई लोग मौजूद भी रहते हैं जो दोनों को फोटो के लिए पोज देने को कहते हैं.