score Card

हद ही हो गई यार! माचिस ना देने पर दबंगों ने फूंक दिया महादलित का घर

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले से एक दबंगई का मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने महादलित के घर पर इस वजह से आग लगा दी कि उसने उन्हें सिगरेट पीने के लिए माचिस देने से इनकार कर दिया था. हालांकि इस आगजनी की घटना में घर के किसी सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले से एक गंभीर ममाला सामने आया है. यहां दिवाली की रात छीतर बिगहा गांव में दबंगों ने एक महादलित के घर में आग लगा दी, जिससे पूरा घर जलकर खाक हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, दबंगों ने महादलित परिवार से माचिस मांगी, लेकिन जब परिवार ने देने से मना किया, तो दबंग गुस्से में आ गए और उनके घर में आग लगा दी. इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करायपरसुराय थाना क्षेत्र के इस गांव में मंगल मांझी नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर रह रहा था. चार से पांच दबंग, जो नशे में थे, उन्होंने महादलित परिवार के साथ मारपीट की और फिर उनके झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी.

आगजनी से घर का सारा सामान जला 

हालांकि इस आगजनी की घटना में घर के किसी सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इलाके में चर्चा है कि दबंगों ने पहले शराब पी, फिर सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगी. जब पीड़ित ने माचिस देने से मना किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हुई और मारपीट के बाद मामला शांत हो गया.

झोपड़ीनुमा घर में लगाई आग

इसके बाद, दबंगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंगल मांझी की झोपड़ीनुमा घर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि आग की लपटें कैसे घर को engulf कर रही हैं. लोग वहां चीखते-चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दज किया केस 

इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चार लोगों को आरोपी बनाकर केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, और कहा गया है कि माचिस नहीं देने के कारण यह घटना हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया.

calender
01 November 2024, 09:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag