मुंबई में त्योहारों पर आतंकी साजिश का खतरा? हाई अलर्ट पर पूरा शहर
मुंबई पुलिस ने बताया कि शहर को दहलाने की धमकी देने वाला एक कॉल मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. ये कॉल ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर आया था.

High Alert in Mumbai: मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि शहर को दहलाने की धमकी देने वाला एक कॉल मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. यह कॉल ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर आया था, जिसमें दावा किया गया कि 34 गाड़ियों में 34 मानव बम रखे गए हैं और उनमें लगभग 400 किलोग्राम आरडीएक्स मौजूद है. धमकी देने वाले ने कहा कि यह विस्फोट इतने बड़े स्तर पर होंगे कि पूरा शहर हिल जाएगा.
सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ाई
पुलिस ने खुलासा किया कि यह कॉल लश्कर-ए-जिहादी नामक संगठन के नाम से किया गया है. चूंकि धमकी अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन से ठीक पहले दी गई है, जब लाखों लोग मुंबई की सड़कों पर निकलते हैं. इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत सतर्कता बढ़ा दी है. पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते और विशेष इकाइयों को शहर के महत्वपूर्ण स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात कर दिया गया है.
धमकी संदेश में यहां तक दावा किया गया कि इन कथित विस्फोटों से एक करोड़ लोगों की जान जा सकती है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है और इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के समय इस तरह की धमकियां अक्सर आती रहती हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से किसी भी जानकारी को हल्के में नहीं लिया जाएगा.
पहले कई बार आए झूठे कॉल्स
इससे पहले भी मुंबई और आसपास के इलाकों में कई बार झूठी धमकी कॉल्स आ चुकी हैं. हाल ही में ठाणे जिले में एक 43 वर्षीय व्यक्ति को कलवा रेलवे स्टेशन पर बम रखने की झूठी जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी की पहचान रूपेश मधुकर रानपिसे के रूप में हुई थी. इसी तरह, अगस्त में दक्षिण मुंबई के गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को धमकी भरा ईमेल मिला था. उस समय भी बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर की तलाशी ली थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ और इसे फर्जी अलर्ट घोषित किया गया.
इसी साल जुलाई में भी मुंबई पुलिस को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर धमाके की धमकी का फोन आया था. उस समय भी तलाशी के बाद कुछ संदिग्ध नहीं मिला.
पुलिस रख रही नजर
हालांकि, इस बार धमकी के साथ बड़ी संख्या और भारी मात्रा में विस्फोटक का जिक्र होने से सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.


