score Card

बिना तलाक दिए तीन साल में तीन शादियां... पत्नियों ने लगाए गंभीर आरोप, आरोपी पिंटू बरनवाल गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज में रहने वाले पिंटू बरनवाल पर अपनी किसी भी पिछली पत्नी को तलाक दिए बिना तीन शादियां करने का आरोप है. पहली और दूसरी पत्नी ने पिंटू पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बिहार के गोपालगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति को तीन साल के भीतर तीन महिलाओं से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने अपनी किसी भी पिछली पत्नी को तलाक दिए बिना यह शादियां कीं हैं. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान पिंटू बरनवाल के रूप में हुई है. 

पिंटू बरनवाल की पहली और दूसरी पत्नी द्वारा लिखित शिकायतें दर्ज करवाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. दोनों पत्नियों ने उसपर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला तब सामने आया जब दोनों महिलाओं ने अलग-अलग पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. दोनों ने आरोप लगाया कि पिंटू बरनवाल ने आर्थिक लाभ के लिए बार-बार शादियां कीं और बाद में उन्हें प्रताड़ित करके छोड़ दिया. 

'परिस्थितियों' के चलते करनी पड़ी शादियां!

बता दें कि, अपनी गिरफ्तारी के बाद पिंटू बरनवाल ने दहेज मांगने, हिंसा करने और अन्य आपराधिक आरोपों से इनकार किया है. हालांकि, उसने यह स्वीकार किया कि उसने तीन महिलाओं से शादी की है. पिंटू का कहना है कि 'परिस्थितियों' के चलते उसे ऐसा करना पड़ा. 

मीडिया से बात करते हुए पिंटू ने कहा कि उसकी किसी भी शादी में दहेज नहीं लिया गया और उस पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. अपनी पहली और दूसरी पत्नी पर आरोप लगाते हुए बरनवाल ने यह भी कहा कि उसकी पिछली शादियां इसलिए नहीं चल पाईं क्योंकि उसकी पत्नियों ने उसकी बुजुर्ग मां की देखभाल करने से मना कर दिया था.

पिंटू के अनुसार उसकी मां करीब 60 साल की हैं. वहीं, उसने FIR में दर्ज बलात्कार के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया. इसके साथ ही उसने अपनी पहली पत्नी खुशबू पर अपनी मां को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, "वह चाकू लेकर आई थी. गांव के लोग यह जानते हैं."

पहली पत्नी ने खारिज किया दावा

वहीं, पहली पत्नी खुशबू कुमारी ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. खुशबू के अनुसार, उनकी शादी 2 दिसंबर 2022 को हुई थी. उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद उनके परिवार ने बार-बार मांग पर करीब तीन लाख रुपये नकद, गहने और घरेलू सामान दिया. खुशबू ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और अंततः घर से निकाल दिया गया. बाद में उन्हें पता चला कि पिंटू ने बिना तलाक दिए दो और शादियां कर ली हैं.

खुशबू ने यह भी दावा किया कि दूसरी पत्नी का 10 महीने का बच्चा है, जबकि तीसरी पत्नी के एक महीने का बच्चा है. दूसरी पत्नी गुड़िया कुमारी ने भी पिंटू पर धोखे से शादी करने का आरोप लगाया. उसने बताया कि शादी के बाद उन्हें यह जानकारी मिली कि पिंटू ने बिना तलाक दिए तीसरी महिला से भी शादी कर ली है, जिसके बाद उसे भी छोड़ दिया गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच 

दोनों महिलाओं ने पिंटू बरनवाल और उसके परिवार पर शादियों का गलत फायदा उठाने और पैसों के लिए महिलाओं की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी आरोपों की कानूनी प्रक्रिया के तहत पड़ताल की जा रही है.

calender
26 December 2025, 04:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag