score Card

NDPS एक्ट में फंसीं तीन महिलाएं, बठिंडा में मकानों को किया गया ध्वस्त

बठिंडा में पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत तीन महिला तस्करों के अवैध मकान बुलडोजर से ढहाए गए. इन पर NDPS एक्ट के तहत 14 केस दर्ज थे. प्रशासन ने कहा कि नशा तस्करी से बनी अवैध संपत्ति और कब्जों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान को लेकर बठिंडा पुलिस और जिला प्रशासन ने एक और सख्त कदम उठाया है. रविवार को शहर में नशा तस्करी में शामिल तीन महिला तस्करों के अवैध रूप से बनाए गए मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई पंजाब सरकार की उस नीति के तहत हुई है, जिसमें नशा तस्करी से अर्जित संपत्ति को अवैध मानकर जब्त या ध्वस्त किया जा रहा है.

इससे पहले 16 जून को भी दो महिला तस्करों के मकानों पर इसी तरह की कार्रवाई की गई थी. ताज़ा कार्रवाई में जिन तीन महिलाओं को निशाना बनाया गया, उनमें दो धोबियाना बस्ती और एक कोठा गुरु गांव की निवासी हैं. एसएसपी अमनीत कौंडल के अनुसार, इन तीनों महिलाओं पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 14 मामले दर्ज हैं.

तीनों महिला तस्करों पर गंभीर आरोप

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मनजीत कौर उर्फ बीरा निवासी धोबियाना बस्ती पर नौ, जसविंदर कौर उर्फ जस्सी निवासी उसी बस्ती पर एक और रानी कौर निवासी भगता भाईका पर चार मामले दर्ज हैं. इन महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने नशा तस्करी के ज़रिए अवैध धन अर्जित कर उससे घरों का निर्माण किया था.

प्रशासन ने इन अवैध निर्माणों को लेकर कई बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद जब अनदेखी की गई, तो डिप्टी कमिश्नर की अनुमति के बाद मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान सिविल प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे.

986 गिरफ्तारियां और 9.71 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

एसएसपी कौंडल ने बताया कि मार्च 2025 से अब तक बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ 634 केस दर्ज किए हैं. इस दौरान 986 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 19 बड़े तस्कर भी शामिल हैं. पुलिस ने नशा तस्करों की करीब 9 करोड़ 71 लाख रुपये की संपत्ति को फ्रीज किया है.

प्रशासन का साफ कहना है कि नशा तस्करी से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर अब सख्त रुख अपनाया जाएगा. चाहे आरोपी महिला हो या पुरुष, प्रशासन किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगा. यह कार्रवाई आने वाले समय में अन्य आरोपियों के लिए चेतावनी मानी जा रही है.

calender
23 June 2025, 12:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag