14 साल में TMC सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां सृजित की...चुनाव से पहले ममता ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाई उपलब्धियां
ममता बनर्जी ने दावा किया कि तृणमूल सरकार के 14 वर्षों में पश्चिम बंगाल में दो करोड़ से अधिक नौकरियां बनीं और राज्य मनरेगा, ग्रामीण आवास व सड़क निर्माण में देश में शीर्ष पर रहा. केंद्र द्वारा धन रोकने के आरोपों के बावजूद बंगाल सरकार ने ‘खाद्य साथी’, ‘दुआरे राशन’, स्वास्थ्य और जल कनेक्शन जैसी योजनाओं का विस्तार जारी रखा.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी माहौल में पूरी तरह सक्रिय दिख रही हैं. मंगलवार को उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की 14 साल की सरकार के दौरान राज्य में दो करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित की गईं. उन्होंने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड सामने रखते हुए कहा कि 2011 से लगातार सत्ता में रहते हुए उनकी सरकार ने रोजगार, विकास और कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी है.
आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा, ग्रामीण आवास और ग्रामीण सड़क निर्माण जैसी योजनाओं में बंगाल देश में शीर्ष पर रहा, लेकिन केंद्र सरकार ने राज्य को मिलने वाली राशि रोक दी. इसके बावजूद राज्य सरकार ने विकास कार्यक्रमों को बाधित नहीं होने दिया. उन्होंने बताया कि नौ करोड़ लोगों के लिए ‘खाद्य साथी’ योजना पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए, जबकि सात करोड़ लोगों तक ‘दुआरे राशन’ योजना पहुँचाने के लिए 1,717 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई.
स्वास्थ्य, महिलाओं और पेयजल में उल्लेखनीय विस्तार
NDA पर राजनीतिक हमला
ममता बनर्जी ने अपने भाषण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने मतदाताओं को 10,000 रुपये बांटे, लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद राज्य में बुलडोज़र कार्रवाई शुरू कर दी. बनर्जी ने इसे चुनावी वादों और वास्तविक नीतियों के बीच का अंतर बताते हुए केंद्र की राजनीति पर सवाल उठाए.


