score Card

नाबालिग छात्र को कई बार ले गई 5 स्टार होटल, फिर किया रेप… महिला टीचर का घिनौना सच

मुंबई के नामी स्कूल की महिला टीचर पर 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र से यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. छात्र को फाइव स्टार होटलों में ले जाकर टीचर उसका शोषण किया करती थी.

माता-पिता अपने बच्चों को पूरी उम्मीद और विश्वास के साथ स्कूल भेजते हैं, ये मानकर कि वहां शिक्षक उनका मार्गदर्शन करेंगे और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे. लेकिन ज़रा सोचिए, जब वही शिक्षक अपने पद की मर्यादा लांघते हुए दरिंदा बन जाए तो? मुंबई के एक नामी स्कूल की महिला शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिस पर नाबालिग छात्र का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप है. यह भी बता दें कि ये घटना शहर के कई फाइव स्टार होटलों में घटित हुई.

पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ POCSO एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. ये सभी प्रावधान खासतौर पर बच्चों के साथ यौन अपराध करने वालों को सख्त सजा देने के लिए बनाए गए हैं.

चुप रखने के लिए बनाया मानसिक दबाव

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला टीचर ने छात्र को लंबे समय तक चुप रखने के लिए उस पर मानसिक दबाव बनाया. वो उसे एंटी डिप्रेशेंट यानी अवसाद की दवाएं देती थी, जिससे उसकी सोचने और समझने की क्षमता धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही थी. बच्चा डर और झिझक के साए में जी रहा था और अपनी पीड़ा किसी से साझा भी नहीं कर पा रहा था.

होटल ले जाकर छात्र के साथ दरिंदगी

साउथ मुंबई के कई फाइव स्टार होटलों में आरोपी टीचर ने छात्र को ले जाकर उसका शोषण किया. चौंकाने वाली बात तो ये है कि उसने एक बार नहीं, बल्कि कई बार उस छात्र के साथ घिनौनी हरकत की. ये सब-कुछ बहुत ही चलाकी और सोच-समझकर किया गया था, लेकिन वो मासूम छात्र अंदर ही अंदर टूट रहा था.

छात्र ने अपने माता-पिता को बताई सच्चाई

इतना कुछ सहने के बाद, छात्र ने अपनी 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी. जिसके बाद, उसने अपने माता-पिता को हर बात बताई जो भी उसने सहन किया. छात्र ने अपने मां-बाप को बताया कि कैसे टीचर ने उसे एक नौकर के जरिए बुलवाया. फिर कई बार उसका यौन शोषण किया गया.

जिसके बाद, छात्र के माता-पिता ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब ये मामला कोर्ट में जाएगा. जिससे उस टीचर को कड़ी से कड़ी सजा मिलने की उम्मीद है.

calender
02 July 2025, 02:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag