score Card

चित्रदुर्ग में दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराई स्लीपर बस, ड्राइवर ने सुनाई आंखों देखी

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की जान चली गई और 21 अन्य घायल हो गए.

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की जान चली गई और 21 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना हिरियूर तालुक के गोरलाथु क्रॉस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर हुई, जब एक निजी स्लीपर बस की सामने से आ रही एक लॉरी से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिससे हालात बेहद गंभीर हो गए.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब हिरियूर से बेंगलुरु की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और सेंट्रल डिवाइडर पार करते हुए दूसरी दिशा में चला गया. इसी दौरान सामने से बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही स्लीपर बस उससे टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस में आग लग गई और कई यात्री अंदर ही फंस गए। हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत और 21 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. 

बस में सवार थे कुल 32 यात्री 

जानकारी के अनुसार, बस में कुल 32 यात्री सवार थे. आग तेजी से फैलने के कारण कई यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन कुछ अंदर ही फंसे रह गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे दमकल और आपातकालीन दलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. 

बस चालक ने सुनाया आंखों देखा हाल 

हादसे में बच निकले बस चालक रफीक ने पूरी घटना का आंखों देखा हाल बताया है. उन्होंने कहा कि एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक सड़क पर बने डिवाइडर को पार करता हुआ गलत दिशा से उनकी बस की ओर आ गया. रफीक के अनुसार, हादसे के समय वह बस को करीब 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहे थे. सामने से ट्रक को तेज गति में आते देख उन्होंने तुरंत बस को संभालने और टक्कर से बचने की कोशिश की. 

रफीक ने बताया कि इसी दौरान बस साइड से गुजर रहे एक अन्य वाहन को हल्के से छूती हुई निकल गई, लेकिन हालात संभलने से पहले ही ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि उसके बाद उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा. उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता कि किसने उन्हें बस से बाहर निकाला और कैसे वे अस्पताल पहुंचे.

कंडक्टर भी घायल 

इस हादसे में बस के कंडक्टर मोहम्मद सादिक को भी हल्की चोटें आई हैं. सादिक ने बताया कि टक्कर के वक्त वह बस के अगले हिस्से में आराम कर रहे थे. अचानक हुए जोरदार टकराव से बस का शीशा टूट गया और वह झटके के साथ बाहर जा गिरे. उन्होंने साफ कहा कि सामने से आ रहे ट्रक ने ही सीधे बस को टक्कर मारी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ.

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस

घटनास्थल से सामने आए दृश्यों में बस पूरी तरह जली हुई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आई. सुबह के समय सड़क पर शवों को बॉडी बैग में रखकर निकाला गया. जो यात्री किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों की अंतिम संख्या की पुष्टि सभी औपचारिक जांच के बाद ही की जाएगी.

calender
25 December 2025, 03:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag