score Card

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में दर्दनाक घटना, तालाब में डूबने से एक ही परिवार के पांच भाईयों की मौत, गांव में पसरा मातम

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में शनिवार को घोड़ा झारी तालाब में पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई. सभी युवक एक ही परिवार के थे. हालांकि, एक युवक की जान बच गई. उसने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से सभी शवों को निकाल लिया है. बच्चों की मौत के बाद घर में चीख-पुकार मच गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में शनिवार शाम को उस समय हादसा हो गया, जब घोड़ा झारी तालाब में पांच युवक डूब गए. सभी मृतक एक ही परिवार के थे और तालाब में तैरने गए थे. यह हादसा चंद्रपुर जिले के नागभीड़ तहसील में स्थित घोड़ा झारी तालाब में शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ.

मृतकों में गवांडे परिवार के चार लड़के शामिल थे, जिनकी पहचान जनक, यश, अनिकेत और तेजस  के रूप में हुई. उनके साथ दोस्त तेजस ठाकरे भी शामिल था. 18 से 22 साल के ये लड़के चिमूर तहसील के सथगांव कोलारी गांव के रहने वाले थे. मृतकों में से दो सगे भाई थे, जबकि बाकी चचेरे भाई थे.

ब्रिटिशराज में बना था तालाब

घोड़ा झाड़ी तालाब एक ऐतिहासिक ब्रिटिशकालीन जल निकाय है, जो पर्यटकों को आकर्षित करने वाला एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को साठगांव कोलारी के छह लड़कों का एक समूह सैर-सपाटे के लिए तालाब पर गया. आसपास के माहौल का आनंद लेने के बाद उन्होंने शाम 4 बजे के आसपास तैरने का फैसला किया. तालाब काफी गहरा है, जब सभी लोग तालाब में नहाने उतरे तो फिर तालाब की गहराई में डूब गए. उनमें से 16 वर्षीय आर्यन हेमराज हिंगोली बच गया.

आर्यन ने स्थानीय लोगों को दी घटना की जानकारी

डूबने की घटना से बचने में कामयाब रहे आर्यन ने तुरंत स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में बताया. नागभीड़ पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया. करीब दो घंटे बाद पांचों युवकों के शव बरामद किए गए.

बच्चों की मौत से टूटा परिवार

एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से गवांडे परिवार टूट गया है और पूरे गांव में गम का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना से स्थानीय समुदाय में गहरा शोक है, क्योंकि वे युवा लोगों की दिल दहला देने वाली मौत से उबर चुके हैं.

calender
16 March 2025, 08:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag