score Card

मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार की ट्रक से टक्कर, पिता की अस्थि विसर्जन जा रहे परिवार के 6 लोगों की मौत

Haryana Road Accident: मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में त्रिदेव होटल के पास एक भीषण हादसे में कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें पानीपत के फरीदपुर के छह लोगों की मौत हो गई. वे हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे. पुलिस ने घायल को बघरा सीएचसी पहुंचाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Haryana Road Accident:  बुधवार सुबह लगभग 6:30 बजे पानीपत, खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रिदेव होटल के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें करनाल से हरिद्वार जा रही एक कार ट्रक में घुस गई. इस हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल बचा. परिवार अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार की ओर जा रहा था. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस ने घायलों को पास के अस्पताल भेजा गया. 
हादसे का विवरण

करनाल जिले के फरीदपुर गांव निवासी मोहिंदर की दस दिन पहले कैंसर से मृत्यु हो गई थी. उनका परिवार आज उनकी अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहा था. जैसे ही वे त्रिदेव होटल के सामने पहुंचे, उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल से सभी शव व घायलों को जिला अस्पताल भेजा. अस्पताल में इलाज के दौरान एक और घायल की जान चली गई.

मृतकों और घायल की पहचान

शिवा (पुत्र विनोद) – ड्राइवर

मिनी (पत्नी राजेंद्र)

मोहिनी (पत्नी मोहिंदर)

पीयूष (पुत्र मोहिंदर)

राजेंद्र (पुत्र जगन्नाथ)

अंजू (पत्नी सुनील)

घायल

हार्दिक (पुत्र मोहिंदर)

जांच और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है और ड्राइवर, वाहन की गति व सड़क की स्थिति सहित अन्य कारकों की जांच कर रही है. घटना को लापरवाही और सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना से जोड़कर देखा जा रहा है.

calender
01 October 2025, 12:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag