ट्रक ने बाइक सवारों को 4 किलोमीटर तक घसीटा, 3 की मौत, सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी
यूपी के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. फतेहाबाद के खंडेर ब्रेकर पर बाइक और युवक का शव डंपर के नीचे फंस गया. हालांकि, पुलिस ने पीछा कर डंपर को कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि तीनों लोग सगाई समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे.

यूपी के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, आगरा के थाना बसई आरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं ट्रक तीन बाइक सवारों को करीब चार किमी तक घसीटता ले लगा. इस दर्दनाक हादसे में सभी की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के खंडेर ब्रेकर पर बाइक और युवक का शव डंपर के नीचे फंस गया. हालांकि, पुलिस ने पीछा कर डंपर को कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि तीनों लोग सगाई समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे.
आगरा-बाह मार्ग पर अरनौटा के पास डंपर कई किलोमीटर तक बाइक को घसीटकर के गया ,इस हादसे में तीन की मौत हो गईं!
— Rahul Chaudhary (@rchaudhary_) February 28, 2025
वीडियो हुआ वायरल #Agra 👇 pic.twitter.com/okIBewsrag
मृतक फिरोजाबाद के तिवाही गढ़ी के बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है.


