score Card

ट्रक ने बाइक सवारों को 4 किलोमीटर तक घसीटा, 3 की मौत, सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी

यूपी के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. फतेहाबाद के खंडेर ब्रेकर पर बाइक और युवक का शव डंपर के नीचे फंस गया. हालांकि, पुलिस ने पीछा कर डंपर को कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि तीनों लोग सगाई समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

यूपी के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, आगरा के थाना बसई आरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं ट्रक तीन बाइक सवारों को करीब चार किमी तक घसीटता ले लगा. इस दर्दनाक हादसे में सभी की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के खंडेर ब्रेकर पर बाइक और युवक का शव डंपर के नीचे फंस गया. हालांकि, पुलिस ने पीछा कर डंपर को कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि तीनों लोग सगाई समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे.

मृतक फिरोजाबाद के तिवाही गढ़ी के बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है.

calender
28 February 2025, 01:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag