खाकी हुई शर्मसार! तमिलनाडु में दो पुलिसवालों ने बड़ी बहन के सामने 19 साल की लड़की से किया बलात्कार
Crime News: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई से खाकी को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां दो पुलिसकर्मियों ने 19 वर्षीय युवती के साथ उसकी बड़ी बहन के सामने ही रेप किया और वारदात के बाद दोनों को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल दोनों आरोपी कॉन्स्टेबल गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Crime News: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई से कानून और इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दो पुलिसकर्मियों पर 19 वर्षीय युवती के साथ रेप का आरोप लगा है. हैरानी की बात यह है कि यह वारदात पीड़िता की बड़ी बहन की आंखों के सामने हुई.
घटना के बाद आरोपियों ने दोनों बहनों को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता की मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो चुकी है. इस घिनौनी करतूत में शामिल दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिसवालों ने युवती से किया दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता और उसकी बड़ी बहन आंध्र प्रदेश से तिरुवन्नामलाई आ रही थीं. दोनों बहनें अपने खेत से केले के थंब काटकर मिनी वैन में बाजार बेचने ले जा रही थीं. सोमवार आधी रात करीब 12 बजे जब उनकी वैन एन्थल बाइपास रोड से गुजर रही थी, तभी रूटीन चेकिंग के बहाने तैनात दो कॉन्स्टेबल्स ने वैन को रोक लिया.
पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद दोनों बहनों को जबरन वैन से नीचे उतार लिया. इसके बाद वे उन्हें पास के एक सुनसान इलाके में ले गए, जहां बड़ी बहन की मौजूदगी में 19 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म किया गया.
सड़क किनारे छोड़कर भागे आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों पुलिसकर्मी मंगलवार तड़के करीब 4 बजे बहनों को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए. उसी दौरान पास के ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों ने बहनों को देखा और तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस से दोनों को तिरुवन्नामलाई सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद पुष्टि की कि युवती के साथ यौन शोषण हुआ है. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही तिरुवन्नामलाई ऑल वीमेन पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया. पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों कॉन्स्टेबल्स सुरेश राज और सुंदर को गिरफ्तार कर लिया गया.
तिरुवन्नामलाई ऑल वीमेन पुलिस इंस्पेक्टर कोमलावल्लि ने बताया, “दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. फिलहाल जांच पूरी होने से पहले और जानकारी साझा नहीं की जा सकती.”


