score Card

UP Board Topper List 2025: यूपी 10वीं-12वीं बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी, जानें किसने मारी बाजी

UP Board Topper List 2025: UPMSP ने 2025 के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष, लाखों छात्रों ने परीक्षा दी, और कई छात्रों ने अपनी शानदार मेहनत से उच्च अंक प्राप्त किए. यूपी बोर्ड ने साथ ही साथ टॉपर्स की सूची भी जारी की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UP Board Topper List 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष भी लाखों छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया. यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के नतीजों के साथ टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है, जिसमें राज्य के मेधावी छात्रों ने अपने जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर घोषणा करते हुए बताया कि राज्य और जिला स्तर पर सभी टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही, बोर्ड ने यह भी बताया कि शीर्ष स्थान पाने वाले छात्रों को नकद इनाम और गैजेट्स जैसे पुरस्कार भी दिए जाएंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन से छात्रों ने इस साल बाजी मारी है.

यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स 

  1. उमारी (जालौन) के लेट श्रीमती रासकेंद्री देवी इंटर कॉलेज के यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंक के साथ कक्षा 10 में टॉप किया.

  2. दूसरा स्थान: बाराबंकी के अभिषेक कुमार यादव - 97.67% अंक 

  3. तीसरे स्थान: इटावा की अंशी - 97.67%

  4. चौथा स्थान: मुरादाबाद की ऋतु गर्ग -97.5%

  5. पांचवां स्थान: सीतापुर के अर्पित वर्मा -97.5%

  6. छठा स्थान: उमारी जालौन की सिमरन गुप्ता -97.5%

यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स के नाम

  1. कक्षा 12 में प्रयागराज की छात्रा महक जायसवाल ने 97.20% अंक प्राप्त कर टॉप किया है

  2. दूसरा स्थान: अमरोहा की साक्षी - 96.80% अंक

  3. तीसरा स्थान: सुलतानपुर के आदर्श यादव - 96.80% अंक

  4. चौथा स्थान: कौशांबी की अनुष्का सिंह - 96.80% अंक

  5. पांचवा स्थान: प्रयागराज की शिवानी सिंह - 96.80% अंक

  6. छठा स्थान: इटावा की मोहिनी -96.40% अंक

 

पास प्रतिशत और छात्रों की संख्या

  • यूपी बोर्ड कक्षा 10 की कुल पास प्रतिशत: 90.11%

  • कक्षा 12 की कुल पास प्रतिशत: 81.15%

  • इस साल 50 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी.

calender
25 April 2025, 02:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag