score Card

UP: डॉक्टरों के तबादलों में गड़बड़ी पर CM Yogi सख्त, तलब की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के तबादले विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दो दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है।

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के तबादले विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दो दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है।

दरअसल,स्वास्थय विभाग में डॉक्टरों के तबादले को लेकर हुई गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ रहा है। ऐसे में इस बवाल के बाद सीएम योगी ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और संजय भूसरेड्डी को रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा दिया है। इन तीनों अधिकारियों को पूरे मामले में दो दिन के अंदर सीएम योगी को रिपोर्ट देनी है।

खबर है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की जानकारी के बिना डॉक्टरों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी थी। वहीं इसके बाद कई जिलों में डॉक्टर्स की किल्लत होनी शुरू हो गई थी।

calender
12 July 2022, 04:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag