score Card

'खुद हटा लो...' यूपी में JE की बदसलूकी पर मंत्री ने दिखाया एक्शन, ट्रांसफार्मर लादकर पहुंचे बिजलीघर

Suresh Rahi Transformer: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद ट्रांसफार्मर उठाते नजर आ रहे हैं. यह घटना तब हुई जब मंत्री एक गांव में खराब बिजली व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे और वहां जेई (जूनियर इंजीनियर) द्वारा ग्रामीणों से की गई बदसलूकी की शिकायत मिली. मंत्री ने न सिर्फ मौके पर ट्रांसफार्मर उठाकर उसे ठीक स्थान पर रखने में मदद की, बल्कि जेई की लापरवाही और बदसलूकी को लेकर तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Suresh Rahi Transformer: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मंगलवार को प्रशासनिक लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की नाराजगी का अनोखा नजारा देखने को मिला. राज्य सरकार में मंत्री सुरेश राही ने खराब पड़े ट्रांसफार्मर को खुद अपने वाहन में लादकर बिजलीघर पहुंचाया. यह कदम उन्होंने तब उठाया जब एक जूनियर इंजीनियर ने फोन पर कथित रूप से अभद्रता करते हुए कहा, 'खुद ट्रांसफार्मर ले आओ.'

यह घटना हरगांव क्षेत्र के कोरिया उड़नापुर गांव की है, जहां पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप थी. गांववालों की शिकायत पर मंत्री ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रमेश मिश्रा से संपर्क किया, लेकिन जवाब में उन्हें उपेक्षा और बदसलूकी झेलनी पड़ी. इसके बाद मंत्री ने खुद मौके पर जाकर व्यवस्था संभाली.

मंत्री ने खुद उठाया ट्रांसफार्मर

गांव में बिजली की समस्या से परेशान लोगों की शिकायत पर मंत्री सुरेश राही खुद को रोक नहीं सके. उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर को एक वाहन में रखवाया और उसे लेकर सीधे हुसैनगंज बिजलीघर पहुंच गए. वहां उन्होंने ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग के हवाले किया. राही ने इस दौरान जूनियर इंजीनियर को “निकम्मा” करार देते हुए कहा कि वह ना सिर्फ जनशिकायतों की अनदेखी करता है बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं को भी अनावश्यक रूप से टारगेट करता है. 

ऊपर से नीचे तक पूरी व्यवस्था फेल'मंत्री सुरेश राही ने कहा कि इस घटना ने प्रशासनिक तंत्र की नाकामी को उजागर कर दिया है. जनता और जनप्रतिनिधियों की बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है. हमने कई बार ऊर्जा मंत्री और विभाग को जानकारी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

जेई सस्पेंड, ऊर्जा मंत्री ने दी चेतावनी

घटना सामने आने के बाद ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने तत्काल प्रभाव से जूनियर इंजीनियर रमेश मिश्रा को निलंबित कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा कि सीतापुर जिले के हरगांव क्षेत्र में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा माननीय राज्य मंत्री श्री सुरेश राही जी से की गई अभद्रता अत्यंत निंदनीय है. यह असंवेदनशीलता और लापरवाही अक्षम्य है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं मंत्री सुरेश राही से बात की और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एवं मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

भविष्य में नहीं बर्दाश्त की जाएगी लापरवाही

ऊर्जा मंत्री ने विभाग के सभी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “यह घटना विभागीय प्रबंधन की ऊपर से नीचे तक की विफलता को दर्शाती है. भविष्य में किसी भी कर्मचारी द्वारा इस प्रकार की लापरवाही या दुर्व्यवहार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

calender
06 August 2025, 04:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag