UK Board 10th, 12th Result 2025: अब खत्म हुआ इंतजार! आज आएंगे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज, 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करेगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे.

UK Board 10th, 12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) आज 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है. एग्जाम में शामिल हुए छात्र अपने अंक आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे.
बोर्ड पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए रिजल्ट की घोषणा करेगा, जिसके तुरंत बाद छात्र अपनी स्कोरकार्ड वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकेंगे. परिणाम की घोषणा का यह पल लाखों छात्रों और उनके परिजनों के लिए बेहद अहम होगा.
ऐसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट
-
छात्र अपने परिणाम देखने के लिए UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-
होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं
-
UK Board Class 10th/12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, आवेदन संख्या और पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
-
सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें.
-
आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे भविष्य के लिए डाउनलोड और सेव किया जा सकता है.
आधिकारिक वेबसाइट्स
-
ubse.uk.gov.in
-
uaresults.nic.in
असली मार्कशीट स्कूल से लेनी होगी
ऑनलाइन दिखाई गई प्रोविजनल मार्कशीट केवल अस्थायी होती है. छात्र अपनी मूल मार्कशीट बाद में अपने-अपने स्कूलों से प्राप्त करेंगे. असली मार्कशीट में छात्र की व्यक्तिगत जानकारी, विषयवार अंक और कुल प्राप्तांक शामिल होंगे.
पिछले साल के रिजल्ट के आंकड़े
पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 1,16,379 छात्र शामिल हुए थे. कक्षा 12 में 94,768 छात्रों ने परीक्षा दी थी. उस साल 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.14% और 12वीं का 82.63% रहा था. कक्षा 10 में प्रियंशी रावत ने टॉप किया था, वहीं 12वीं में पीयूष कोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप स्थान प्राप्त किया था.
वर्ष 2023 में उत्तराखंड बोर्ड ने 25 मई को सुबह 11 बजे रिजल्ट जारी किया था. परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं. 12वीं में उस साल 1,23,945 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 1,00,380 छात्र उत्तीर्ण हुए थे, और कुल पास प्रतिशत 80.98% रहा. लड़कियों ने 83.49% पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ा, जिनका पास प्रतिशत 78.49% रहा. वहीं, 10वीं कक्षा में 1,29,778 छात्रों ने परीक्षा दी थी, और पास प्रतिशत 77.74% दर्ज किया गया.


