score Card

अहमदाबाद में आज स्पिनर्स का जलवा तय, GT और DC में होगा घमासान, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

आज आईपीएल 2025 का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली टीम सुपर ओवर जीत की बदौलत आत्मविश्वास से भरी है, वहीं गुजरात अपने मजबूत टॉप ऑर्डर के सहारे वापसी की कोशिश करेगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अहमदाबाद में आज दो बड़ी टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स. दिल्ली की टीम जहां सुपर ओवर में राजस्थान को हराकर आत्मविश्वास से भरी हुई है, वहीं गुजरात की टीम अपने मजबूत टॉप ऑर्डर के साथ मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले में पिच की भूमिका अहम रहने वाली है और स्पिनर्स की भूमिका निर्णायक हो सकती है.

यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जहां तेज गर्मी खिलाड़ियों की फिटनेस की परीक्षा ले सकती है. दिल्ली की टीम को मिशेल स्टार्क से एक और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है, जबकि गुजरात की निगाहें शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर की धमाकेदार शुरुआत पर होंगी.

हेड टू हेड में कौन आगे?

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें दिल्ली कैपिटल्स ने 3 बार और गुजरात टाइटंस ने 2 बार जीत दर्ज की है. यह मुकाबला दोनों के बीच संतुलन बनाने वाला हो सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स की ताकत

दिल्ली की टीम सुपर ओवर में राजस्थान को हराकर आई है, जहां मिशेल स्टार्क ने अपने डेथ ओवरों के जादू से जीत दिलाई. स्टार्क की यॉर्कर और लेट स्विंग इस मैच में भी अहम होंगी. टीम के युवा ओपनर्स जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल अच्छे टच में दिख रहे हैं, लेकिन मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी उनके लिए कड़ी चुनौती होगी. अगर शुरुआती विकेट गिरते हैं, तो केएल राहुल और करुण नायर जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ पारी को संभाल सकते हैं.

गिल-सुदर्शन-बटलर की तिकड़ी

गुजरात की बल्लेबाज़ी की रीढ़ शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर हैं. तीनों ने इस सीज़न में लगातार रन बनाए हैं और हर मैच में कम से कम एक अर्धशतक लगाया है. अगर दिल्ली इन तीनों को जल्दी आउट कर पाई, तभी उन्हें बढ़त मिल सकती है.

स्पिनर्स का बोलबाला तय

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच इस सीज़न में धीमी रही है, खासकर दोपहर के मैचों में. ऐसे में स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है. गुजरात को राशिद खान और साई किशोर से उम्मीद होगी, जबकि दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव (अगर फिट हुए) और विप्रज निगम कारगर साबित हो सकते हैं.

गर्मी बड़ी चुनौती

अहमदाबाद में तापमान 33°C से 41°C के बीच रहने की संभावना है. कोई बारिश नहीं है, लेकिन गर्मी खिलाड़ियों की फिटनेस का इम्तिहान लेगी, खासकर दूसरी पारी में. ड्यू फैक्टर इस मुकाबले में नहीं होगा, क्योंकि मैच दिन में है.

GT vs DC: संभावित प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स (DC): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, करुण नायर, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव (अगर फिट हुए)/विप्रज निगम

गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा, वॉशिंगटन सुंदर
इम्पैक्ट सब: करीम जनत

कहां और कैसे देखें लाइव मैच?

यह रोमांचक मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगा. मोबाइल पर देखने के लिए JioCinema पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है.

Topics

calender
19 April 2025, 10:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag