Uttarakhand: रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में जांच के लिए हल्द्वानी पहुंचेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर से अतिक्रमण हटाए जाने की जांच के लिए उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी(सपा) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार यानि 4 जनवरी को हल्द्वानी पहुंचेगा।

Janbhawana Times

उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर से अतिक्रमण हटाए जाने की जांच के लिए उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी(सपा) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार यानि 4 जनवरी को हल्द्वानी पहुंचेगा।

बता दें कि हल्द्वानी जिले के बनभूलपुरा के निवासियों ने शहर में रेलवे की 29 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने संबंधी उच्च न्यायालय के हालिया फैसले के खिलाफ सोमवार को उच्चतम न्यायालय में अपील की है। उनका कहना है कि रेलवे विभाग द्वारा अतिक्रमण के नाम पर 5000 परिवारों के घरों का ध्वस्तीकरण करने की बात चल रही है। अगर ऐसा होता है तो फिर करीब पांच हजार परिवारों को बेघर होना पड़ेगा। वहीं अब इसकी जांच के लिए सपा का एक प्रतिनिधिमंडल 4 जनवरी को हल्द्वानी जाएगा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा।

ये नेता होंगे शामिल

समाजवादी पार्टी की ओर से जानकारी दी गई कि सपा प्रतिनिधिमंडल में सांसद एसटी हसन, पूर्व मंत्री और विधायक अताउर हसन, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह, सपा नेता एसके राय, पूर्व विधायक अरशद खान, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, प्रमुख महासचिव सोएब अहमद सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश परिहार, पंजाब प्रदेश प्रभारी कुलदीप सिंह भुल्लर और पूर्व विधायक सुल्तान बेग शामिल हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag