Video: प्रयागराज में कांवड़ यात्रा के दौरान झड़प, DJ बजाने को लेकर नमाजियों से टकराव
प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा इलाके में शुक्रवार को कांवड़ यात्रा के दौरान तनाव बढ़ गया. नमाज के समय DJ म्यूजिक बजाने को लेकर कांवड़ियों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच टकराव हो गया. मामूली कहासुनी देखते ही देखते झड़प में बदल गई. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Kanwar Yatra: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा इलाके में कांवड़ यात्रा के दौरान DJ म्यूजिक को लेकर कांवड़ियों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया. यह घटना जुमे की नमाज के दौरान हुई, जब एक धार्मिक जुलूस इलाके से गुजर रहा था. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई तक हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
स्थानीय पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों समुदायों के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि 65 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Mohammad Tauseef, Danish, Tasleem, Abrar, Shahzad, Tufail, Jishan, Manzoor, and over 50 others viciously attacked Kanwariyas with bricks, swords, and slurs over DJ music in Prayagraj.
The chaos erupted when Islamists demanded silence and then attacked the pilgrims. Women were… pic.twitter.com/OIKvFI4U2i— Treeni (@TheTreeni) July 19, 2025
कैसे भड़का विवाद?
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, कांवड़ यात्रा का जुलूस सराय ख्वाजा इलाके से गुजर रहा था और DJ पर जोर-जोर से भक्ति गाने बज रहे थे. उसी समय नजदीकी मस्जिद में शुक्रवार की नमाज (जुमे की नमाज) अदा की जा रही थी. नमाज के दौरान तेज आवाज में DJ बजने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई.
कहासुनी इतनी तेज हो गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. कांवड़ियों का आरोप है कि उनसे DJ बंद करवाया गया और उनके साथ मारपीट भी की गई. स्थिति तनावपूर्ण होते देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर तुरंत पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को संभालते हुए कांवड़ियों की यात्रा को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाया.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा 65 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें 15 नामजद हैं. पुलिस के अनुसार, जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मामले पर बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा, "हमने समय पर कार्रवाई की जिससे स्थिति और न बिगड़े. संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है. हमारा प्राथमिक उद्देश्य है कि दोनों समुदायों में सौहार्द बना रहे और इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों."
आज दिनांक-18.07.2025 को थाना मऊआइमा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरायख्वाजा में डी0जे0 बजाने को लेकर हुए वाद-विवाद के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त गंगानगर द्वारा दी गयी बाइट-@dgpup @Uppolice pic.twitter.com/sh2g1xllgC
— POLICE COMMISSIONERATE PRAYAGRAJ (@prayagraj_pol) July 18, 2025
संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई निगरानी
पुलिस प्रशासन ने एहतियातन सराय ख्वाजा और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. प्रशासन ने दोनों समुदायों से संयम बरतने और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है.


