score Card

सड़क पर मिलीं VVPAT पर्चियां, RJD ने 27 सेकेंड का वीडियो किया जारी; चुनाव आयोग ने की ये कार्रवाई

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सड़क पर VVPAT पर्चियां सड़क पर मिलने का मामला सामने आया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर 27 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर यह दावा किया है कि EVM से निकलने वाली  VVPAT पर्चियां सड़क पर फेंकी मिली है.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सड़क पर VVPAT पर्चियां सड़क पर मिलने का मामला सामने आया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर 27 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर यह दावा किया है कि EVM से निकलने वाली  VVPAT पर्चियां सड़क पर फेंकी मिली है. अब RJD के दावे के बीच सिसायी पारा और गर्मा सकता है. क्योंकि, हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे. 

'किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया?'

RJD ने अपने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा कि समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली। कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया?  क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है. #EVM #VVPAT 

 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई

वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई हुई है और साथ ही एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी जारी किए गए है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच करने के बाद रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए है. 

RJD ने लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले RJD ने वीडियो जारी कर स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद करने का आरोप लगाया था. RJD ने कहा था कि वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है. मध्य रात्रि पिकअप वैन वहाँ घुसती है और निकलती है. देश का सबसे बड़ा वोट डकैत कई दिनों से प्रचार के बहाने बिहार में डेरा डाले हुए है. 

चुनाव आयोग के अधिकारी उसे होटल में जाकर रिपोर्ट करते है. दिल्ली से बड़का वोट ठग प्रतिदिन बिहार आकर ध्यान भटकने के लिए उल-जुलूल बकवास करता है, ताकि गोदी मीडिया के मदद से वोट चोरी और असल मुद्दों से ध्यान हटे, लेकिन बिहार अबकी बार इन दो बाहरी ठगों को हर प्रकार से कड़ा सबक सिखाएगा. ये दो बाहरी लुटेरे गणतंत्र की जननी बिहार से ही लोकतंत्र को खत्म करना चाहते है, बिहारी ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे.


 

calender
08 November 2025, 05:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag