score Card

राधा स्वामी डेरा ब्यास को लेकर आई चेतावनी, संगत से की जा रही ये खास अपील

राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण और सतर्कता से जुड़ी खबर सामने आई है कुछ धोखेबाजों ने डेरा ब्यास के नाम का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी वेबसाइट तैयार की है, जिसके माध्यम से वे ऑनलाइन दान के बहाने लोगों से पैसे ठगने का प्रयास कर रहे हैं .

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और सतर्कता भरी खबर सामने आई है कुछ धोखेबाजों ने डेरा ब्यास के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन दान के बहाने लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश शुरू कर दी है इस वेबसाइट में पंजाब नैशनल बैंक के खातों की जानकारी दी गई है और दावा किया गया है कि ये खाते डेरा ब्यास से जुड़े हुए हैं.

किसी भी वेबसाइट से कोई संबंध नहीं

आपको बता दें कि डेरा ब्यास के प्रबंधकों ने स्पष्ट किया है कि संस्था ने कभी भी किसी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन दान लेने की कोई व्यवस्था नहीं की है डेरा ब्यास ने आज तक न तो कोई दान मांगा है, और न ही किसी प्रकार की ऑनलाइन दान प्रणाली चलाई है ऐसी किसी भी वेबसाइट का डेरा ब्यास से कोई संबंध नहीं है.

डेरा को बदनाम करने की साजिश

यह पूरी गतिविधि एक सुनियोजित ठगी और संस्था की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास प्रतीत होती है डेरा प्रबंधन का मानना है कि कुछ असामाजिक तत्व संगत को भ्रमित कर धन ऐंठने और डेरा ब्यास के नाम का दुरुपयोग करने का नया तरीका अपना रहे हैं.

फर्जी वेबसाइटों से बचें श्रद्धालु

डेरा ब्यास ने देश-विदेश में रहने वाले अपने सभी श्रद्धालुओं और संगत से सख्त अपील की है कि वे इस तरह की किसी भी फर्जी वेबसाइट पर विश्वास न करें कोई भी दान, बैंक खाता या वेबसाइट, जो डेरा ब्यास के नाम पर पैसे मांगती हो, वह पूरी तरह से फर्जी और झूठी है.

किसी भी लिंक पर क्लिक न करें

प्रबंधन ने कहा है कि यदि किसी को इस प्रकार की वेबसाइट या लिंक दिखाई दे, तो उस पर क्लिक करने से बचें और संबंधित प्रशासनिक या साइबर अपराध इकाई को इसकी सूचना दें साथ ही संगत से अनुरोध किया गया है कि वे सत्यापन के बिना कोई भी राशि किसी खाते में न भेजें.

जागरूक रहें, सतर्क रहें

डेरा ब्यास ने साफ किया है कि संस्था कभी भी ऑनलाइन माध्यम से दान नहीं लेती, और अगर भविष्य में ऐसी कोई व्यवस्था होती है, तो उसका सरकारी रूप से अधिकृत माध्यम से ऐलान किया जाएगा जब तक ऐसा नहीं होता, सभी श्रद्धालुओं को सतर्क रहने और ठगी से बचने की जरूरत है.

calender
17 July 2025, 05:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag